बेल वाली सब्जियों पर 15 लीटर पानी के साथ करें 60 ग्राम की दवा का छिड़काव

बेल वाली सब्जियों पर 15 लीटर पानी के साथ करें 60 ग्राम की दवा का छिड़काव, मिनटों में नष्ट होगा करने का प्रकोप, गर्मियों में अक्सर किसान बेल वाली सब्जियों की खेती करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन इन दोनों कीड़ों का प्रकोप सब्जियों को पूरी तरह नष्ट करने लगता है बैंगन, भिंडी, तरबूज, कद्दू आदि की खेती में कीटों का प्रकोप बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है।

जिसके कारण किसानों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है और उनकी आय भी कम होने लगती है फल खोदने वाले कीड़े फसल को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं जिससे कि किसानों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बेल वाली सब्जियों से बेहतरीन उत्पादन ले सकते हैं और इससे इसमें कीड़ों का प्रकोप भी नहीं देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें दुनियाभर में मशहूर इस खास Uncle Hong कटहल की कहानी है सबसे अनोखी, स्वाद के साथ सेहत को भी देता है भरपूर फायदे

आज ही शुरू करें ये 60 ग्राम दवा का छिड़काव करना

बेल वाली सब्जियों में अक्सर फलों को खोदने वाले कीड़े दिखाई देते हैं कई बार इन पर हरे रंग के कीड़े और या भूरे रंग के कीड़े भी दिखाई देते हैं जिससे कि परेशान होकर कई लोग फेरोमोन ट्रैप लगते हैं लेकिन इसके बाद भी कई बार कीड़ों को नियंत्रित नहीं कर किया जा पता है आज हम आपको एक ऐसी ही दवा के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके फसल में कीटों का प्रभाव बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा इसके लिए आप इमामेक्टिन बेंजोएट दवा 8 से 10 ग्राम 15 लीटर पानी में घोलकर इसका छिड़काव अपने पौधों पर कर सकते हैं जिससे आपके फसल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और आपके फसल का उत्पादन भी अच्छा मिलेगा।

15 लीटर पानी में मिलाएं ये खास चीज

यदि आपने अपने खेतों में बैंगन और भिंडी की फसल लगा रखी है तो इसके लिए आपको प्रोफेनोफॉस या प्रोफेनोफॉस+साइपरमेथ्रिन इनमें से कोई भी एक दवा 30 मिलीलीटर 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाए और पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करना चाहिए जिससे कि कीटों से नियंत्रण भी हो जाएगा और इससे आपका उत्पादन भी अच्छा मिलेगा बैंगन और भिंडी जैसी फसलों के लिए यह दवा रामबाण मानी जाती है।

यह भी पढ़ें आज तक किसी ने नहीं बताया होगा मछलियों का साइज बढ़ाने का ये सीक्रेट फार्मूला, तालाब में डालते ही दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी मछलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *