इन जगहों में जारी है अगले 6 दिनों तक झमझम बारिश का अलर्ट, आइये आपको बताते हैं किन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल।
अगले 6 दिनों तक IMD ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में इन दोनों प्री मानसून एक्टिविटी जारी है मौसम विभाग भी लगातार मध्य प्रदेश के जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी कर रहा है ऐसे में हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते कई राज्यों में जमकर बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश में मानसून अलग-अलग जिलों में फैल चुका है। जिससे कई जिलों में भयंकर बारिश देखी जा रही है तो कई जिलों में क्लाइमेट बहुत ही तेजी से बदल रहा है। IMD ने अगले 6 दिनों तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें गरीबों के ऐश कराएगी इस नस्ल की बकरी, पालन करके किसानों को मिलेगा धमाकेदार मुनाफा
इन जिलों में आएगी भयंकर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है तो अगले 6 दिनों तक मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, डिंडोरी, छतरपुर, नर्मदापुरम, कटनी, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिलों में मूसलाधार बारिश का हाई अलर्ट जारी है। वही टीकमगढ़, रायसेन, उज्जैन और मध्य भारत के कई राज्यों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है। 17 से 21 जून के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में कई स्थानों पर भयंकर बारिश और आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है।
बंगाल की खाड़ी से बन रहा है सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में एक साथ कई सारे नए सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं और मध्य प्रदेश के जिलों में मानसून के फैलने के कारण कई राज्यों में भयंकर बारिश और तबाही की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने पहले से ही 6 दिनों का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 6 दिनों तक मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिले बाढ़ से भी प्रभावित हो सकते हैं। वहीं कई राज्यों को इन दिनों भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।