बरसात के मौसम में अमरूद के पौधे पर करें नीली चीज का छिड़काव, बरसात के मौसम में लोगों को अमरूद के पौधे पर कीड़े और फंगस लगने की समस्या का सामना करना पड़ता है कई बार इस कारण लोग अपने घर का फलता-फूलता अमरूद का पौधा ही उखाड़ कर फेंक देते हैं तो कई बार इस पर तरह-तरह के कीटनाशकों का इस्तेमाल करके इसे पूरी तरह खराब कर देते हैं बारिश के दिनों में अक्सर अमरूद के फलों में कीड़ों की समस्या होने लगती है तो कई बार पेट पर फंगस लगने के कारण पूरा पौधा ही खराब हो जाता है।
आज हम आपको एक ऐसी नीली चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अमरूद के पौधे की जड़ में डालते ही आपको कभी भी आपके अमरूद के पौधे में फंगस लगने या अमरूद के फलों में कीड़े लगने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा यह नीली चीज ऐसा कमाल का जादू करेगी कि आपका अमरूद का पौधा भी बारिश के दिनों में बहुत ही अच्छे से ग्रोथ करेगी।

यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे में हो जाएगी ढेर सारे फूलों की बारिश, बस 1 बार ऐसे करें चॉक पाउडर का इस्तेमाल
आखिर क्या है ये नीली चीज ?
अमरूद के पौधे में कीड़ों की समस्या बढ़ने के कारण पौधा बंजारा और बेजान होने लगता है ऐसे में नीला थोथा आपके बेहद ही काम आ सकता है नीले थोथे का इस्तेमाल करने से आपका अमरूद का पौधा फिर से फलने-फूलने लगता है साथ ही इसमें फंगस और कीड़े लगने की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाती है।
इसके लिए आप 1 चम्मच नील थोथे को 1 लीटर पानी में मिलाकर अच्छे से घोल तैयार कर ले फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर अमरूद के पौधे की जड़ में निराई-गुड़ाई करें फिर इसमें उस पानी का छिड़काव करें जिससे आपके अमरूद के पौधे को वापस से ग्रोथ करने में मदद मिलेगी साथ ही उसके पूरे पोषक तत्व वापस मिलने लगेंगे नीले थोथे में फंगस रोधी गुण पाए जाते हैं साथ ही यह पौधे में कीड़ों को लगने से भी बचाता है जिससे कि आपका पौधा वापस से हरा-भरा और फलदार बन जाता है।
नीला थोथा करेगा कीड़ों को जड़ से गायब
पौधे की लगातार ग्रोथ करने के लिए आप अपने पौधे में निरंतर रूप से खाद डालें इससे आपका पौधा बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगी आप चाहे तो इसमें सरसों की खली मिलाकर भी डाल सकते हैं सरसों की खली से पौधों को नए पोषक तत्व मिलते हैं साथ ही बेजान पौधों में भी नई सी जाना जाती है साथ ही सरसों की खली आपके पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है यदि आप अमरूद के पौधे की जड़ में सरसों की खली मिला देते हैं तो इससे अमरूद के फलों की पैदावार भी काफी अच्छे निकलती हैं साथ ही इसकी फलों का साइज और भी ज्यादा बढ़ने लगता है।