धान की फसल के लिए अमृत बनेगी ये 6 रुपए की चीज

धान की फसल के लिए अमृत बनेगी ये 6 रुपए की चीज, यदि आप भी किसान है और धान की फसल के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आज हमारे द्वारा बताया हुआ ये उपाय आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है आइये विस्तार से जानते हैं इस 6 रुपए की चीज के बारे में पूरी जानकारी।

अब धान में नहीं लगेगा एक भी रोग

कई किसानों का मुख्य स्त्रोत धान की खेती करना है इससे किसान अच्छी कमाई कर पाते है और इसका उत्पादन काफी बेहतर होता है, धान की खेती करने का आज हम आपको एक ऐसा अनोखा तरीका बताने जा रहे है जिसके बाद आप भी अच्छी पैदावार कर आएंगे और इसे खरपतवार और कीटों से रोगमुक्त रख पाएंगे आईये जानते है कैसे।

यह भी पढ़ें अब शुगर के मरीज भी बिना किसी टेंशन के ले सकते है खुलकर चीनी का स्वाद, बस आज से ही डाइट में शामिल करें इस पौधे की पत्तियां

इस 6 रुपए की चीज का दिखेगा कमाल

इसके लिए सबसे पहले देशी धान बीजों को उपचारित करने के लिए आप नमक और पानी का घोल एक बाल्टी में बनाकर तैयार कर ले, पानी में नमक की मात्रा कितनी हो, इसके लिए 1 अंडा लें, उसे नमक के घोल वाले पानी में डाल दें, और देखें कि अंडा पानी में अन्दर बैठ गया या फिर ऊपर आ गया है।

यदि अंडा पानी में बैठा है तो अभी बीज उपचारित नहीं हुआ है, बाल्टी के पानी मे तब तक नमक की मात्रा मिक्स करते रहे जब तक अंडा पानी में ऊपर तैरने ना लग जाए जैसे ही अंडा पानी में ऊपर तैरने लग जाए तो समझ लें कि अब सही तरह से घोल बनकर तैयार है इस तरह के नमक और पानी के घोल में अब देसी बीज को डाल दें और जो बीज ऊपर आ गया उसे हटा दें और पानी में नीचे बैठे हुए धान बीज को अलग निकाल कर रख लें, आईये अब आगे की प्रक्रिया जानते है।

जानिए क्या है इस्तेमाल का उचित तरीका

अब सबसे पहले 1 से 2 किलो गाय का गोबर ले इसे सूती कपड़े में बांध कर 2 लीटर पानी से भरे और टब में रात भर रख दें, सुबह गोबर को निचोड़ कर उसमें 1 से 2 लीटर गौमूत्र, 100 ग्राम हल्दी, और 120 ग्राम चूना मिला दें, इस तरह ये बीज अमृत बनकर तैयार हो जाएगा, अब इसे धान के बीज में मिला दें ताकि बीज के ऊपर इसकी परत चढ़ जाए, अब धान का बीज पूरी तरह से उपचारित होगा और कीट रोगों से लड़ने के साथ अधिक उत्पादन देने की क्षमता देगा।

यह भी पढ़ें 200 रूपए प्रति किलो बिकने वाला ये फल किसानों की लगवाएगा लाखों की लॉटरी, नायाब फायदों से करता है शरीर को पहलवानों जैसा मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *