मच्छरों में अब मॉर्टिन का नहीं...दिखेगा लहसुन का डर

मच्छरों में अब मॉर्टिन का नहीं…दिखेगा लहसुन का डर, आइये आपको बताते हैं किस तरह बारिश में भी नहीं झेलना पड़ेगा आपको मच्छरों का आतंक।

बरसात में अब नहीं परेशान करेगा एक भी मच्छर

बारिश के शुरू होते ही ये मच्छर हमारे घर में आकर गन्दगी फैलाने का काम शुरू कर देते है और हमे कई बिमारियों से ग्रसित कर इनसे हमे काफी ज्यादा नुकसान पहुँचता है और इन्हें भगाने में हमारे तरीके फेल हो जाते है, ये जिद्दी मच्छर फिर भी हमारा पीछा नहीं छोड़ते है और हमारे पूरे घर में आतंक मचा रखते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा सस्ता और घरेलु तरीका बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप भी आसानी से इस मच्छर से छुटकारा पा सकेंगे और आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी की चपेट में भी नहीं आना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 4 बर्फ के टुकड़े रगड़ने से जले हुए तवे की वापस लौट आएगी चमक, बस 1 बार अपनाएं ये देसी तरीका

लहसुन का ये नुस्खा करेगा मिनटों में काम

इस उपाय को अपनाने के लिए आपको लहसुन की 6 से 7 कलियों को लौंग के साथ पानी में उबाल लेना है, इस पानी को आपको लगभग 10 से 15 मिनट तक उबालना है उसके बाद आपको एक स्प्रे बोतल लेनी है और उसमें इस लहसुन और लौंग के पानी को भरकर घर में इसका छिड़काव कर देना है इससे मच्छर आपके घर में कभी नहीं आएंगे और साथ ही लहसुन की तीखी गंध उन्हें भागने में बहुत ही असरदार होते हैं इसमें मौजूद सल्फर मच्छरों के लिए जहर होता है जिससे मच्छर और छोटे कीड़े मकोड़े आपके घर में प्रवेश नहीं करते।

इन उपायों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

यदि आप अपने घर में सिट्रोनेला का पौधा लगाते हैं तो इससे भी मच्छर आपके घर में प्रवेश नहीं करते यह पौधा आपके घर के वातावरण को सकारात्मक बनता है साथ ही स्वच्छ रखता है। बारिश के समय मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से सफाई करें साथ ही आप अपने पोछे के पानी में नीम तेल को मिलकर इसका पोछा घर में लगा सकते हैं इससे भी मच्छर और अन्य कीड़े आपके घर में प्रवेश नहीं करते और आपके घर से कोसों दूर भाग जाते हैं।

यह भी पढ़ें बारिश शुरू होते ही लाइट के पास चिपक जाते है कीड़े-मकोड़े ? तो अपनाएं ये 3 आसान तरीके, बंद हो जाएगी कीड़ों की घर में एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *