बरसात में छिपकलियों के बच्चों ने कर दिया है नाक में दम

बरसात में छिपकलियों के बच्चों ने कर दिया है नाक में दम, तो एक बार आजमा लीजिए ये 10 रुपए का नुस्खा, आपको भी नहीं झेलना पड़ेगा छिपकलियों का खौफ।

बरसात में घर में नहीं दिखेगी एक भी छिपकली

छिपकली अक्सर लोगों के घर में काफी ज्यादा खौफ बनाकर रखती है कई बार लोग इसके चक्कर में घर को बदलने पर भी मजबूर हो जाते हैं तो कई बार महंगा-महंगा खर्च करके छिपकलियों को भगाने वाले स्प्रे और मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर इसे छिपकलियों को कोई भी फर्क नहीं पड़ता। बरसात में छिपकली ज्यादातर अंडे देती है जिसके कारण बरसात में छिपकलियों की छोटे-छोटे बच्चे भी जमीन पर घूमने लगते हैं जिसके कारण लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा ₹10 का नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत ही तेज असर दिखाएगा। छिपकलियों को भगाने का यह नुस्खा बहुत ही ज्यादा कारगर है जिससे आपको 100% बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं किस तरह करते हैं इस ₹10 के नुस्खे का इस्तेमाल।

यह भी पढ़ें बारिश शुरू होते ही लाइट के पास चिपक जाते है कीड़े-मकोड़े ? तो अपनाएं ये 3 आसान तरीके, बंद हो जाएगी कीड़ों की घर में एंट्री

ये 10 रुपए का नुस्खा करते ही दुम दबाकर भागेंगी घर से

  • इस ₹10 के नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको लेमनग्रास तीन चम्मच विनेगर और दो कपूर की गोलियों की आवश्यकता होगी अब आप सबसे पहले एक कटोरा में एक लीटर पानी ले।
  • उसके बाद इसमें कपूर की गोलियों को पीसकर डालें और लेमनग्रास को भी कुकर इसमें मिक्स करते हैं साथ ही इसमें तीन से चम्मच भी नहीं करके मिलाये इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से घोल बनाकर तैयार करने और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • 24 घंटे बाद आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर ले ध्यान रखें की इस स्प्रे को आपको उन जगहों पर छिड़काव करना है जहां पर छिपकलियों का आना-जाना सबसे ज्यादा बना रहता है साथ ही घर के कोनो और जमीन पर भी इसका छिड़काव करके आप छिपकलियों के आतंक से निजात पा सकते हैं।
  • यह ₹10 का नुस्खा एक बार आसमान आने पर आपको लाइफ टाइम छिपकलियों के ना आने की गारंटी दे सकता है।

यह भी पढ़ें 4 बर्फ के टुकड़े रगड़ने से जले हुए तवे की वापस लौट आएगी चमक, बस 1 बार अपनाएं ये देसी तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *