इस हिरण की कस्तूरी के 10 ग्राम इत्र की कीमत है 30 हजार रूपए, हिरण को दुनिया भर में अपनी नाभि की कस्तूरी के कारण जाना जाता है इसकी खुशबू इतनी मनमोहन और आकर्षक होती है कि लोग इसकी तरफ खींचे चले आते हैं लेकिन दुनिया में एक ऐसा कस्तूरी मृग पाया जाता है जिसकी नाभि में दुनिया की सबसे मनमोहन सुगंध पाई जाती है।
इसकी खुशबू की चाहत लोगों के लिए इतनी ज्यादा होती है कि इसे पाने के लिए बड़े स्तर पर इस मृग का शिकार किया जाता है कस्तूरी मृग दुनिया भर में काफी कम पाया जाता है जिसकी कस्तूरी की खुशबू के लोग दीवाने होते हैं इसके लिए भी कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार होते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस मृग की कस्तूरी की कीमत कितनी होती है।

हिरण की नाभि में कहाँ पाया जाता है कस्तूरी
कस्तूरी दुनिया भर में पाया जाने वाला एक ऐसा खास मार्ग है जो की कृष्ण मृग और हिरण से काफी ज्यादा अलग होता है अंग्रेजी में इस MUSK DEER भी कहते हैं इस प्रजाति के हिरण अब काफी कम मात्रा में पाए जाते हैं उनकी नाभि में एक पॉड होता है जिसमें एक कस्तूरी नामक तत्व भरा होता है यह इतना सुगंधित होता है कि इस दुनिया भर की बेहतरीन खुशबू में से एक माना जाता है इससे दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम्स तैयार किए जाते हैं इसलिए इसे MUSK के नाम से भी जाना जाता है।
जैसे-जैसे यह मृग वयस्क होता है वैसे-वैसे उसकी नाभि में मौजूद कस्तूरी की खुशबू लगातार बढ़ती जाती है यह खुशबू इतनी सुगंधित होती है की लोग इसे खरीदने के लिए बेचैन रहते हैं लेकिन यह कस्तूरी केवल नर मृग में ही पाई जाती है।
आखिर क्यों मिलता है कस्तूरी से बना इत्र इतना महंगा
कस्तूरी मृग की खुशबू बेहद ही आकर्षक होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होती है इसीलिए इसके 10 ग्राम इत्र की कीमत बाजार में 30,000 तक जाती है माना जाता है कि इसके नाभि से आने वाली कस्तूरी इस मृग को भी मदमस्त कर देती है यह मृग पूरी जिंदगी उसे कस्तूरी की तलाश में भटकता ही रहता है लेकिन वह इस बात से पूरी तरह अनजान होता है कि इस कस्तूरी की खुशबू उसकी नाभि में से ही आ रही है जिसके कारण वह हमेशा ही उसकी तलाश में रहता है।