आज के सोना-चांदी की कीमतें देख सुनहार की दूकान पर लगी ग्राहकों की लाइन

आज के सोना-चांदी की कीमतें देख सुनहार की दूकान पर लगी ग्राहकों की लाइन, सोने-चांदी की कीमतें पिछले कुछ समय से ऊंचाई पर चढ़ी हुई थी जिस वजह से ग्राहकों का सोना चांदी ही खरीदारी बरकरार करना बेहद मुश्किल होता जा रहा था सोने के दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहे थे वहीं चांदी ने भी अपनी चमक कर रखी थी जिसके चलते लोगों को तंगी का काफी ज्यादा सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज बुधवार के दिन सोना-चांदी के कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखी जा रही है जिससे ग्राहकों को राहत मिली है।

इसके शुद्धता पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है, 24K सोने की शुद्धता (99.9%) ₹10,135–10,156 है, 22K सोने की शुद्धता (91.6%) ₹9,290–9,311 है, और 18K सोने की शुद्धता (75%) ₹7,601 है, आईए जानते हैं आपके शहर में क्या है सोना-चांदी के आज के ताजा भाव।

सोने के ताजा भाव देखें-

शहर22 कैरेट प्रति (10 ग्राम )24 कैरेट प्रति (10 ग्राम )
मुंबई₹92,900₹1,01,350
दिल्ली ₹93,050₹1,01,500
चेन्नई₹92,9001,01,350
हैदराबाद₹92,9001,01,350
कोलकाता₹92,90099,060
बेंगलुरु ₹92,9001,01,350

यह भी पढ़ें Iron Cleaning Tips: बिना खर्चे-पानी के अखबार का ये कमाल का तरिका मात्र 2 मिनट में हटाएंगे प्रेस पर लगे काले जिद्दी दाग

चांदी के ताजा भाव देखें-

  • दिल्ली में 1 किलो चांदी के भाव 1,15,000 रुपए
  • मुंबई में 1 किलो चांदी के भाव 1,15,000 रुपए
  • चंडीगढ़ में 1 किलो चांदी के भाव 1,15,000 रुपए
  • जयपुर में 1 किलो चांदी के भाव₹1,15,000 रुपए
  • नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ में 1 किलो चांदी के भाव ₹1,15,000 रुपए हैं।

घर बैठे जाने अपने शहर के सोने-चांदी के ताजा भाव

आप चाहे तो घर बैठे भी सोने और चांदी की ताजा कीमत में जान सकते हैं इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा और आपके सामने से SMS आएगा जिसके जरिए आप आपके शहर की सोना-चांदी की ताजा रेट लिस्ट जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें गणेश चतुर्थी से पहले शुरू करें लाखों की कमाई कराने वाला ये बंपर बिजनेस, इस समय है बाजार में टॉप डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *