Paan Plant Growing tips

Paan Plant Growing tips: इस 1 ट्रिक से मात्र 2 हफ्तों की अंदर घर के बेकार पड़े गमले में उगाएं पान के हरे-भरे पत्ते, गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ वास्तु के लिए भी है जरुरी।

Paan Plant Growing tips

ज्यादातर इंडिया के लोगों को पान खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पान की कई सारी वैरायटी, फ्लेवर और रेसिपीज प्रचलित रहती है पान खाना ही नहीं बल्कि कई सालों पहले से ट्रेंड में चल रहा है, इसका स्वाद भी लाजवाब होता है जो हमारे मन और दिमाग दोनों को फ्रेश फील करता है, बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि घर में पान की बेल लगाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन आपको बता दे की पान की बेल आकार में बहुत ही आसानी से अपने गमले में उगा सकते हैं लेकिन इसकी ग्रोथ सही तरीके से करने के लिए साथ ही पत्ते भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आज हम आपको पान के बेल लगाने का एक बढ़िया तरीका इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे जिससे बेल तेजी से बढ़ेगी और पान के पत्ते आप भी आसानी से घर में लगाकर इसका लुफ्त उठा पाएंगे।

वास्तु के लिए पान का पौधा शुभ है या अशुभ ?

अगर वास्तु के मुताबिक जा रहे तो पान का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ होता है क्योंकि यह देवी लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनाए रखना है साथ ही आपके घर के वातावरण को सकारात्मक रखने का काम करता है पान का पौधा धन आकर्षित करने और सुख समृद्धि प्रदान करने में मदद करता है और सौभाग्य में भी वृद्धि लाता है पान के पौधे को आप घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगा सकते हैं आप चाहे तो इस आंगन या बालकनी में भी उगा सकते हैं जिससे यह आपके घर के वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें सारे नुस्खे अपनाने के बाद भी पेड़ में नहीं आ रहा एक नींबू , तो रसोई में रखी ये चीज दिखाएगी कमाल, ढेरों नींबू से लद जाएगा पौधा

गमले में ऐसे लगाएं पान की बेल

पान की बेल गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आप एक अच्छी क्वालिटी वाली स्वस्थ कटिंग का चुनाव करें फिर उसे मिट्टी के किले गमले में लगाएं, कटिंग लगभग 6 से 7 इंच की होनी चाहिए जिसमें कम से कम 1 से 2 गांठ हो, कटिंग लगाने से पहले मिट्टी को तैयार कर ले मिट्टी में गोबर की खाद पर भी कंपोस्ट या फिर नाइट्रोजन युक्त जैविक खादों का इस्तेमाल करें, पान के पत्ते की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उन्हें पोषण की जरूरत होती है ऐसे में चाय पत्ती एक बहुत ही अच्छा नाइट्रोजन मानी जाती है जो पत्तियों को पड़ता है और पौधे की ग्रोथ को मजबूत बनाती है, आप उबली हुई चाय पत्ती को खाद के रूप में मिट्टी में मिल सकते हैं साथ ही उबली हुई चाय पत्ती के पानी को लिक्विड खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे पौधा तेजी से ग्रोथ करेगा और पान के बिल में कई सारे पत्ते आएंगे।

आप चाहे तो छाछ का इस्तेमाल फ्री पान की बेल की ग्रोथ बढ़ाने में कर सकते हैं, छाछ मिट्टी में अम्लीय गुणों को बढ़ाती है जिससे पौधा तेजी से ग्रोथ करता है छाछ को पानी में मिलाकर महीने में 1 से 2 बार पान के पौधे पर स्प्रे करें इससे पत्तियां बढ़ेगी और हरी-भरी रहेगी, साथ ही पान की बेल को बढ़ाने और फैलने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है, इसलिए आप इन्हें सहारा देने के लिए जूट की रस्सी से लिपट छड़ी या पाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो मॉम स्टिक का भी उपयोग करके इसे सहारा दे सकते हैं। लगभग 10 से 15 दिनों में कटिंग में जड़ें विकसित हो जाती है और पौधा हरा-भरा होने लगता है इसके बाद आप ऐसे धीरे-धीरे हल्की धूप में रख सकते हैं। इस तरह यदि आप पान की बेल घर में लगाते हैं तो इसे आपको कई फायदे होंगे और आपका पान का पौधा तेजी से ग्रोथ करेगा।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पान की बेल लगाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए घर में पान का पौधा लगाने के लिए आपको अच्छे बीजों का चुनाव करना होगा जिनकी गुणवत्ता अच्छी हो, साथ ही मिट्टी के अच्छी जल निकासी वाले गमले का प्रयोग करें, उसमें जैविक खाद और वर्मीकंपोस्ट का उपयोग करें, गमले को आपको ऐसी जगह पर रखना है जहां सीधी धूप ना आती हो और हल्की छाया पड़ती हो पौधे को ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं होती बस आपको जब मिट्टी सुखी लगे तभी आप पान के पौधे को पानी दे समय-समय पर उसकी सुखी या बीमार शाखों को काटते रहे वरना यह पूरे पौधे को रोगग्रस्त कर देगी और आपको पौधा उखाड़ कर फेंकना पड़ जाएगा, जब भी पौधे में कोई फंगस लगे तो आप इस पर नीम तेल का छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें चमेली और मोगरे के पौधे में आ जाएगी फूलों की बहार, बस 1 चम्मच भरके डालें ये खास चीज और देखें पौधे की तेजी से ग्रोथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *