Elaichi Plant Growing

Elaichi Plant Growing: अब मार्केट से नहीं खरीदनी पड़ेगी 3,000 प्रति किलो बिकने वाली महंगी इलायची, इन 4 टिप्स से घर के गमले में लगाएं पौधा, कई लोग अपने घर में गार्डनिंग करने का बहुत ही ज्यादा शौक रखते हैं जिस कारण भी तरह-तरह के पौधे अपने घरों में लगाते हैं, लेकिन वह कई बार ऐसे पौधे भी अपने घर में लगा लेते हैं जिनकी कीमत बाजार में अच्छी खासी महंगी होती है। आज हम बात कर रहे हैं इलायची के पौधे के बारे में यदि आप इसको अपने घर में लगाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई इस ट्रिक से आपका काम और भी आसान हो जाने वाला है, आईए जानते हैं कैसे ?

इलायची के पौधे को लोग घर में तो लगाना चाहते हैं लेकिन कई बार लोगों को पूरी तरह से जानकारी न होने के कारण उनका पौधा खराब हो जाता है और उनकी पूरी मेहनत भी बर्बाद हो जाती है। आपको बता दे की इलायची की कीमत बाजार में 3,000 प्रति किलो होती है। जिस कारण इसको खरीदना लोगों के लिए बहुत ही बड़ी परेशानी होती है।

इलायची की सुगंध और स्वाद की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है। इलायची का स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि लोग इसका सेवन लगातार करना चाहते हैं। साथ ही इसके औषधीय फायदे भी बहुत सारे होते हैं। जिस कारण इसका सेवन करना लोग बहुत ही अच्छा मानते हैं, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण इसको लोग ज्यादा खरीद नहीं पाए। इलायची को आप कैसे अपने घर के गमले में ही लगा सकते हैं जिससे आपको एक ही पेड़ में ढेरों इलायची मिल जाएगी और आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

कैसे लगाएं इलायची का पौधा ?

  • इलायची का पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले इसके बीजों की तैयारी और इसके मिट्टी की तैयारी करनी होगी आप चाहे तो इसके बीज बाजार से लेकर आ सकते हैं। यदि आपको गमले में इलायची का पौधा लगाना है तो इसके बीज का इस्तेमाल करना बहुत ही सही होगा। पौधा लगाने के लिए लोग बीज को एयरटाइट कंटेनर में रात भर सोक होने के लिए छोड़ देते हैं।
  • उसके बाद गमले में पौधा उगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि आप ऐसा पहली बार कर रहे हैं तो आप बाजार से इसके बीज ले आए और उसे 1/2 ग्लास पानी में भीगोकर रख दे, उसके बाद गमले में मिट्टी की तैयारी करें। गमले में मिट्टी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले लाल मिट्टी और काली मिट्टी की जरुरत होगी।

यह भी पढ़ें मनी प्लांट के ये 2 उपाय, बदल देंगे आपकी लाइफ का नज़रिया, धन के साथ-साथ बनेगा स्वास्थ्य भी बेहतर

  • आपको लाल मिट्टी और काली मिट्टी की बराबर मात्रा लेकर इसे आपस में मिक्स कर देना है। उसके बाद यदि आपके पास लाल मिट्टी नहीं है या उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो आप गोबर और कोकोपीट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • गोबर और कोकोपीट का इस्तेमाल करने से आपके पौधों की ग्रोथ काफी तेजी से होती है। ध्यान रहे कि आपको गोबर और कोकोपीट को आपस में मिक्स करना है। उसके बाद मिट्टी में आपको ये ध्यान देना है कि इसमें किसी भी तरह के कीड़े-मकोड़े ना हो क्योंकि यदि मिट्टी में कीड़े-मकोड़े होंगे तो इससे आपकी इलायची का पौधा पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव स्प्रे बोतल से करें उसके बाद इसके कुछ गहराई पर बीजों को अंदर डाल दे और उसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी को भुरभुरा कर दे उसके बाद इसमें कोकोपीट मिक्स करें और फिर इसमें पानी छोड़ के।

इस बातों का रखें खास ध्यान

  • इलायची के बीज फूटने में और पौधे को अंकुरित होने में कम से कम 4 से 7 दोनों का समय लग जाता है ये आपके बीजों की क्वालिटी पर निर्भर करता है। इसके लिए जब भी पौधा अंकुरित हो तो उसकी छेड़छाड़ बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इलायची का पौधा बहुत ही मुलायम होती है।
  • यदि आप इसकी छेड़छाड़ करते हैं तो इसका पौधा टूट सकता है और आप का पौधा आपके पौधे की ग्रोथ रुक सकती है। सुबह-शाम इसमें सीमित मात्रा में स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव करते रहे। जब तक बीज अंकुरित होकर बाहर नहीं निकल आता आपको इस बात का खास ध्यान रखना है। उसके बाद 1 महीने बाद इलायची का पौधा तैयार हो जाएगी।
  • हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका खास ध्यान रखकर आप अपने पौधे में ढेरों इलायची प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे की इलायची के पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर 2-3 घंटे की धूप आवश्यक लगते हो। पौधे को धूप की भी आवश्यकता होती है।
  • जिस कारण उसे धूप में न रखने से आपका हो सकता है अगर आप भी बीज है तो बाहर उसको छांव में ही रखें ज्यादा धूप ही पौधे के लिए नुकसानदायक होती है। शुरुआत में यदि आप खाद के तौर पर गमले में गोबर मिल रहे हैं तो इसका इसके साथ अन्य चीजों का इस्तेमाल न करें।
  • जैसे ही पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो आप होममेड चीजों से खाद बना कर इसमें डाल सकते हैं। गर्मियों में सुबह-शाम इसे नियमित रूप से पानी देते रहे। ध्यान रखें के पानी आपको ज्यादा नहीं देना है, स्प्रे बोतल से यदि आप पानी का छिड़काव करेंगे तो वहां अच्छा होगा।
  • इसके लिए आप 1 मीडियम साइज का ही गमला लें जो की बहुत ज्यादा बड़ा और बहुत ज्यादा छोटा ना हो। इसके बाद इसमें 1 उंगली के बराबर गड्डा करके इसमें बीज डालें और कुछ दिन तक इंतजार करें, इसके बाद आप देखेंगे की इलाइची के पौधे में ढेर सारी इलाइची आना शुरू हो जाएगी और आपको बहार से महंगी इलाइची भी खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें Paan Plant Growing tips: इस 1 ट्रिक से मात्र 2 हफ्तों की अंदर घर के बेकार पड़े गमले में उगाएं पान के हरे-भरे पत्ते, ग्रोथ देखकर हो जायेगा मन खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *