Viral Indian Jugaad

Viral Indian Jugaad: भंडारे में 40 हजार लोगों का खाना बनाने के लिए शख्स ने लगाई JCB चलाने की सुपर-डुपर टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोग अपने गजब के आईडिया लगाकर पूरी सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच छा जाते हैं ऐसे ही हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने भंडारे की दाल बनाने का ऐसा तगड़ा जुगाड़ निकाला जिससे घंटो का काम मिनट में हो गया, आईये आगे देखते हैं कैसे शख्स ने इस गजब के जुगाड़ को अपनाया।

वीडियो में देखें भाई का तगड़ा जुगाड़

यूजर्स इस वायरल वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं वायरल वीडियो में दिखाया गया है की जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करके निर्माण स्थल पर भंडारे का खाना बनाया जा रहा है, जेसीबी जैसी बड़ी मशीन को डाल के बर्तन को चलाते और दाल तैयार करते हुए दिखाया गया है जेसीबी से खाना मिलाते देख लोग बहुत ही हैरान रह गए हैं वहीं कुछ लोग इस सोच में पड़ गए कि इस जुगाड़ से उन्हें कोई शारीरिक खानी तो नहीं होने वाली, शख्स इस वीडियो में एक कढ़ाई में 40,000 लोगों का भोजन तैयार करते हुए नजर आ रहा है रेसिपी से समय की बचत हो रही है और साथ ही डाल को आसानी से चलाया जा रहा है लेकिन यह जुगाड़ कई मामलों में घातक साबित हो सकता है, आईए देखते हैं यूजर्स का इस पर क्या कहना है।

यहां देखें Video-

यूजर्स ने करी शानदार प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं और काफी कमेंट्स कर रहे हैं किसी ने रेसिपी को मास्टरशेफ कहा है तो किसी ने इसे जुगाड़ की हद बता दिया है और कई लोग इसकी सफाई और सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहे हैं ऐसे मिट्टी खोदने वाले जेसीबी मशीन से खाना बनाना बेहद गंभीर साबित हो सकता है एक यूज़र ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘जानवर मवेशियों का चारा बन रहा है’, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है कि ”यह सब क्या देखने को मिल रहा है अच्छा है मैं अंधा हूं”।

वहीं अन्य यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है ”अब दाल में दलदल का स्वाद आएगा यह बेहद घिनौना है”, और कुछ लोग इस जुगाड़ को बेहतर भी मान रहे हैं, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालने के बाद एक और वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमे ”जेसीबी से दाल हिलाते और रोटियां बड़े ट्रैकों में भरते हुए दिखाया जा रहा है”।

इसके बाद लोगों का कहना है- ”भारतीय होने पर शर्म आती है बिना कानून के कोई भी इस देश में नहीं रहना चाहता, यह जुगाड़ समय तो बचाएगा लेकिन आपके स्वास्थ्य को जोखिम में डाल देगा, इस जुगाड़ पर आपकी क्या राय है जरूर बताइए।

यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबरे👇

Vivo S19 Pro ने बढ़ाई अपनी शान, 5,500mAh का पावरफुल बैटरी पैक और 50MP के मस्त कैमरे के साथ मिलेंगे कई टॉप क्लास फीचर्स

Elaichi Plant Growing: अब मार्केट से नहीं खरीदनी पड़ेगी 3,000 प्रति किलो बिकने वाली महंगी इलायची, इन 4 टिप्स से घर के गमले में लगाएं पौधा

नहीं हो रहे है कर्जे खत्म? तो मात्र 20 हजार का निवेश करके शुरू करें लाखों की दोगुनी कमाई कराने वाला ये बिजनेस

Gemini करेगा प्री-वेडिंग शूट के पैसो की बचत, अब प्रेमी जोड़े खुद ही बना सकते है अपनी यादगार तस्वीरें, बस यूज करें ये Prompts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *