Non-Veg तो ठीक है मगरमच्छ को तक नहीं छोड़ते यहां के लोग

Non-Veg तो ठीक है मगरमच्छ को तक नहीं छोड़ते यहां के लोग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन तरह-तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो और reels वायरल होते हैं जिन्हें देखकर कई बार हमारी आंखें भी खुली की खुली रह जाती है।

ऐसे ही हाल ही में एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो डाला है जिसे देखकर यूजर्स काफी चौंक गए हैं लड़की ने वीडियो में बताया है कि अब लोग नॉनवेज छोड़कर मगरमच्छ का मांस खाना शुरू कर दिए हैं जिसे देखकर वाकई आप ही हैरान रह जाएंगे।

वायरल वीडियो दीख यूजर्स हुए हैरान

दरअसल, ये वीडियो थाईलैंड की एक जगह का है जहां पर इनफ्लुएंसर अपनी इस क्लिप में बता रही है कि अब लोग नॉनवेज ही नहीं बल्कि मगरमच्छ को भी स्वाद ले लेकर खाया करते हैं इनफ्लुएंसर ने वीडियो में बताया कि जब वो थाईलैंड पहुंची तो उन्होंने भारी मार्केट में मगरमच्छ के मांस को तांगा देखा और लोगों को मगरमच्छ की डिशेज खाते हुए देखा इसके बाद इनफ्लुएंसर काफी हैरान रह गई और ये नजारा देखने में भी काफी ज्यादा डरावना था इसके बाद यूजर्स में सोशल मीडिया पर की प्रतिक्रिया भी दी है आईए नीचे देखते हैं पूरा वीडियो।

लोगो ने किए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को कई साइट्स पर शेयर किया गया है जिसे अभी तक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कॉमेंट्स किए हैं वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई, हमारे यहां तो लोग चिकन और मटन में ही सोच में पड़ जाते हैं, ये तो मगरमच्छ तक खा जाते हैं’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मगरमच्छ खाने की हिम्मत है, तो समझो दुनिया का कुछ भी खा सकते हो’. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे लेकर चिंता भी जताई है और कहा कि ऐसे खतरनाक जीवों को खाना जानलेवा बीमारियां फैला सकता है।

यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबर👇

Viral Indian Jugaad: भंडारे में 40 हजार लोगों का खाना बनाने के लिए शख्स ने लगाई JCB चलाने की सुपर-डुपर टेक्नोलॉजी

कोई नहीं बताएगा हरे-भरे ताजे परवल उगाने का ये सीक्रेट तरीका, 30 दिनों में होंगे तैयार, मिलेंगे झोलाभर के परवल

Elaichi Plant Growing: अब मार्केट से नहीं खरीदनी पड़ेगी 3,000 प्रति किलो बिकने वाली महंगी इलायची, इन 4 टिप्स से घर के गमले में लगाएं पौधा

सारे नुस्खे अपनाने के बाद भी पेड़ में नहीं आ रहा एक नींबू , तो रसोई में रखी ये चीज दिखाएगी कमाल, ढेरों नींबू से लद जाएगा पौधा

Paan Plant Growing tips: इस 1 ट्रिक से मात्र 2 हफ्तों की अंदर घर के बेकार पड़े गमले में उगाएं पान के हरे-भरे पत्ते, ग्रोथ देखकर हो जायेगा मन खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *