Mall के एक्सीलेटर पर 2 बकरियों को लेकर चढ़ी महिला

Mall के एक्सीलेटर पर 2 बकरियों को लेकर चढ़ी महिला, आज कल आये दिन कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे कई ऐसे ऐसे अतरंगी कारनामे करते हुए लोग नजर आते है जिसे देखकर यूजर्स का दिमाग फीर जाता है, ऐसे ही हाल ही में एक बहुत ही मजेदार वीडियो चर्चा में है, आईये देखते है।

वीडियो देख लोग हुए हंस-हंसकर पागल

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला मॉल में घूम रही है, और फिर वो एस्क्लेटर पर चढ़ रही है लेकिन वो अकेले नहीं है महिला के साथ उसकी 2 बकरियां भी साथ चढ़ते हुए नजर आ रही हैं और उन्हें लेकर वो महिला एस्क्लेटर पर चढ़ रही है, इस नज़ारे को देखकर लोग बहुत ही ज्यादा हंसी के ठहाके लगा रहे है, आगे वीडियो में सबसे ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार से दिल्ली का सफर’ पर ये बात नहीं पता कि ये दिल्ली का ही कोई वीडियो है लास्ट में लिखा है बकरी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है , ट्रिगर मत होना बस ये फन पोस्ट है इस वीडियो के अंदर जो दिखाया जा रहा है वो बहुत ही मजेदार है।

यूजर्स ने कही मजेदार बातें

इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर शेयर किया गया है और इस पर काफी मजेदार कमेंट्स किये गए है जैसे, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बकरियां यहां क्यों ले आई है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सिस्टर गांव वाली है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह रील का बुखार लग रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- रील के भूत ने लोगों को जोकर बना दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ये क्या देख रहा हूं।

यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबर👇

Non-Veg तो ठीक है मगरमच्छ को तक नहीं छोड़ते यहां के लोग, वीडियो में लड़की से खोला आया सच जिसे देखकर कांप उठे लोग

कोई नहीं बताएगा हरे-भरे ताजे परवल उगाने का ये सीक्रेट तरीका, 30 दिनों में होंगे तैयार, मिलेंगे झोलाभर के परवल

Viral Indian Jugaad: भंडारे में 40 हजार लोगों का खाना बनाने के लिए शख्स ने लगाई JCB चलाने की सुपर-डुपर टेक्नोलॉजी

बिना पंप के मात्र 10 सेकंड में इस तगड़े जुगाड़ को अपनाकर, फ्री में होगी पंचर टायर की हवा फूल, देखें पूरा VIDEO



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *