Diwali Cleaning Tips: मात्र 1 रूपए में सालों से धूल में लिपटा हुआ गंदा पंखा होगा बिना स्टूल की मदद लिए मिनटों में साफ, दिवाली के समय अक्सर लोग घरों की साफ-सफाई करने में बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं कई बार घरों में लगे सीलिंग फैन बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं साल भर साफ न करने की वजह से इन पर धूल और गंदगी बुरी तरह से जम जाती है जिसके कारण उसे साफ करना बहुत ही ज्यादा मेहनत का काम बन जाता है ऐसे में बाजार से कई लोग बहुत महंगे-महंगे क्लीनर खरीद कर लाते हैं जिसमें उनका पैसा बहुत ही ज्यादा बर्बाद होता है लेकिन इनका असर भी सालों से जमी गंदगी पर आसानी से नहीं दिखता जिसके कारण लोगों के घरों की शोभा भी कम हो जाती है।
आज हम आपको 1 रुपए का एक ऐसा क्लीनिंग हैक बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपके घर के पंख नए जैसे चमचमाने लगेंगे लिए जानते हैं किस तरह आप अपने घर में लगी सीलिंग फैन पर जमी सालों पुरानी गंदगी को झटपट साफ कर सकते हैं, अक्सर लोगों को पंखों पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए स्टूल या सीढ़ी पर चढ़ाना होता है जिसके कारण कई बार सीढ़ियों पर बैलेंस न बनने के कारण लोगों को चोट भी पहुंच जाती है लेकिन आज जो हम आपको क्लीनिंग है बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको स्टूल की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

मात्र 1 रूपए में गंदे से गंदा पंखा होगा चकाचक साफ
- जब भी आप दिवाली की सफाई करें तो सबसे पहले अपने पंखे पर जमे जाले और धूल को हटाने के लिए झाड़ू का सहारा ले झाड़ू आसानी से आपके पंखों तक पहुंच कर उसकी धूल को साफ कर देगी।
- इसके बाद आप उसकी क्लीनिंग आसानी से कर सकेंगे आप चाहे तो एक बड़े डंडे में एक सूती कपड़ा बांधकर भी पंखे की सफाई कर सकते हैं इसके लिए आपको स्टूल और सीढ़ियों पर चढ़ने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी ना ही किसी प्रकार की चोट लगने का डर रहेगा।
- अब आपको इसकी गंदगी हटाने के लिए एक होममेड क्लीनर बनाना होगा इस होममेड क्लीनर को बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 रूपए वाला शैंपू का पाउच ले लेना है।
- उसके बाद आपको इसमें ENO को मिलाना है शैंपू और ENO मिलाकर बहुत ही अच्छा झाग बनाते हैं जिससे आपके पंखे पर जमी सालों पुरानी गंदगी भी झट से निकल आती है आपको आधे लीटर पानी की बोतल में शैंपू और ENO को मिलाकर स्प्रे तैयार कर लेना है।
- फिर इस बोतल में ढक्कन के ऊपर छेद करना है फिर इसे स्प्रे की तरह पंखे पर छिड़कना है और 10 से 15 मिनट ऐसे ही छोड़ देना है इसके बाद पंखे पर जमा सारा मेल और गंदगी फुलकर अलग हो जाएगी।
- फिर आप किसी डंडे में साफ कपड़ा लगाकर इसे आसानी से पोंछ सकते हैं जिसके बाद आपका पंखा नए जैसा चमचमाने लगेगा और आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देगा।
यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबरे👇
Viral Indian Jugaad: भंडारे में 40 हजार लोगों का खाना बनाने के लिए शख्स ने लगाई JCB चलाने की सुपर-डुपर टेक्नोलॉजी
सोने-चांदी की कीमतों ने इस शरद पूर्णिमा पर पकड़ी उड़ान, जानिए क्या है आपके शहर के ताजा रेट