Rose Flowering Tips: कड़कड़ाती सर्दियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, यदि आपका पौधा भी सर्दियों में तेजी से मुरझा रहा है और उसमे फूल ना आने की समस्या बनी हुई है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको कभी भी इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आइये आपको बताते हैं ये कमाल का फॉर्मूला जिससे आपके पौध में आएगी फूलों की बहार।
कड़कड़ाती सर्दियों में मुरझा रहा है गुलाब का पौधा
अक्सर लोग अपने घरों की छत पर या फिर गार्डन में गुलाब के पौधे जरूर लगाते हैं। गुलाब एक ऐसा पौधा है जो कि आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही आपके घर के गार्डन को बहुत ही आकर्षक और सुंदर बना देता है। लेकिन कई बार कड़कड़ाती सर्दियों के दिनों में ठंड तेज पड़ने के कारण गुलाब के पौधे मुरझाने और सड़ने लगते हैं या फिर कई बार उसमें फूल न आने की समस्या बन जाती है जिसके कारण लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होकर बाजार से तरह-तरह के महंगे-महंगे फर्टिलाइजर लेकर आते हैं और उसका इस्तेमाल अपने पौधे में करते हैं जिससे आपके पौधे की ग्रोथ प्रभावित होती है। साथ ही इससे आपके फूलों के ना आने की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सही जानकारी न होने के कारण यदि आप अपने पौधे में अलग तरह के फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं तो इससे आपका पूरा पौधा नष्ट होने की समस्या भी आ सकती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा कमाल का फार्मूला बताएंगे जिससे आपके पौधों में फूलों की बहार आ जाएगी और आपको बाहर से महंगे-महंगे फर्टिलाइजर खरीद कर भी नहीं लाना पड़ेगा और आपका गुलाब का पौधा पूरी सर्दियों में हरा-भरा और घना हो जाएगा और बहुत सारे फूल देने लगेगा। आइये जानते हैं कौन सा है यह कमाल का तरीका जो सर्दियों में भी आपके गुलाब के पौधे में लाएगा ढेरों फुल।
माचिस की तीली करेगी जादू
सर्दियों के मौसम में अक्सर गुलाब के पौधों को सही देखभाल और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। यदि इन्हें सही देखभाल न मिले तो इनके फूलों की वृद्धि धीमी हो जाती है। साथ ही इसके पौधे मुरझाने लगते हैं और गुलाब के पौधे पूरी तरह नष्ट होने लगते हैं और इससे आपका गार्डन भी खराब दिखने लगता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सस्ती और असरकारक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका गुलाब के पौधों की ग्रोथ और भी बेहतरीन हो जाएगी। यह चीज आपके गुलाब के पौधों को बेहतरीन पोषक तत्व देगी। साथ ही इसे स्वस्थ रखने के लिए भी काम आएगी। हम बात कर रहे हैं माचिस की तीली की।
माचिस की तीलियों में कई सारे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। माचिस के तीली में फास्फोरस, क्लोराइड, मैग्नीशियम और पोटेशियम पाए जाते हैं। जो की गुलाब के पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन उपाय माने जाते है। यदि आप माचिस की तीली को गुलाब के पौधों की मिट्टी में दबा दे तो यह आपके पौधों को कीटों से बचाएगी। साथ ही आपके पौधों की ग्रोथ और भी ज्यादा तेजी से होने लगेगी। माचिस की तीली से मिलने वाले पोषक तत्वों की वजह से आपके पौधे हरे-भरे और घने हो जाएंगे और इसमें फूलों के ना आने की समस्या भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। माचिस की तीलियों से मिला पोषण मिट्टी में बहुत ही अच्छे उर्वरक का काम करता है जिससे आपके पौधों की ग्रोथ तेज होती है और आपके पौधे में फूल न आने की समस्या भी खत्म हो जाती है।
हमेशा रखें ये सावधानियां
- सर्दियों में अपने पौधे को ठंड की मार से बचाने के लिए आप इसके लिए कुछ इंतजाम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पर कम से कम 7-8 घंटे की धूप अवश्य आती हो।
- साथ ही ध्यान रखें कि पौधों में अतिरिक्त पानी जमा न होने दे। पौधों को जितने पानी की जरूरत है, उतना ही पानी उन्हें दें। अन्यथा इससे आपके पौधे सड़ने और गलने की समस्या आ सकती है। मिट्टी में यदि नमी दिखाई दे तो इसमें पानी ना डालें। अधिक जल भराव की स्थिति से आपका पौधा खराब हो सकता है।
- साथ ही आप कुछ दिनों के अंतराल में अपने पौधे की निराई-गुड़ाई करते रहे।
- गुलाब के पौधे में गोबर के कंडे का इस्तेमाल करें। यदि आप गोबर के कंडे का इस्तेमाल अपने पौधों में करते हैं तो इससे आपकी मिट्टी में जमा अतिरिक्त पानी के कंडा सोख लेगा और इससे आपके पौधे की मिट्टी में जलभराव नहीं हो पाएगा और गोबर के कंडे से आपके पौधों को अच्छे उर्वरक भी मिल जाएंगे, जिससे आपके पौधे तेजी से ग्रो करेंगे।