किसानों की चिंता होगी दूरकिसानों की चिंता होगी दूर

किसानों की चिंता होगी दूर, सरकार करेगी तालाब निर्माण के लिए 1.35 लाख रुपए की मदद, आइये आपको बताते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।

क्या है फॉर्म पॉन्ड स्कीम

सरकार द्वारा किसानों के लिए कई सारी स्कीम लगातार जारी की जाती है। हाल ही में सरकार ने एक फॉर्म पॉन्ड स्कीम यानी की ‘खेत तालाब योजना’ किसानों के लिए जारी की है जो कि किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो रही है। जिन भी किसानों को सिंचाई से जुड़ी समस्याएं आती है, उनके लिए यह योजना बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। इस योजना का लाभ उठाकर वह अपने खेतों के आस-पास तालाब बनवा सकते हैं। तालाब योजना के अंतर्गत किसानों को तालाब बनाने के लिए सरकार 1.35 लाख की सब्सिडी दे रही है। यह योजना अभी तक फिलहाल राजस्थान राज्य सरकार की योजना है। इसे मध्यप्रदेश में भी जल्द ही लागू किया जा सकता है।

राजस्थान कृषि विभाग में 1 अप्रैल 2020 को फॉर्म पॉन्ड योजना शुरू की थी। राजस्थान में अब तक कई किसानों को बहुत ही ज्यादा पानी की समस्या आती थी। साथ ही ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण वहां पानी की समस्या हमेशा ही बनी रहती थी। इस कारण सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत कहां पर की है आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आयी बड़ी खबर, MSP पर गेहूं की बिक्री की तारीख हुई जारी, जानिए किस दिन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

तालाब निर्माण के लिए सरकार करेगी आर्थिक मदद

पानी के बिना खेती करना किसानों के लिए लगभग असंभव सी बात होती है। इसलिए सरकार ने किसानों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई के लिए मदद करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकार किसानों की बहुत ही ज्यादा मदद करती है। आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान सरकार के बारे में। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बहुत ही तगड़ी योजना बनाई है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान सरकार ने अभी तक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, नदी जोड़ो परियोजना और कई सारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिया है। हाल ही में अब किसानों को फॉर्म पॉन्ड स्कीम का लाभ भी दिया जाएगा, जिसमें जिन किसानों को सिंचाई की समस्या आ रही है वह अपने खेत में तलाब बनाकर बारिश का पानी इकट्ठा कर सकेंगे और यदि उनके पास पशु है तो उनके लिए भी उनको पानी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। किसान खेतों में तरल खाद या कीटनाशक का छिड़काव भी आसानी से कर सकेंगे। पशुपालन करने वाले किसानों के साथ-साथ खेती करने वाले किसानों के लिए भी यह एक बहुत ही तगड़ी योजना साबित हो रही है। आइये आपको बताते हैं इस योजना के अंतर्गत आपको किन सारी पात्रता की शर्तों का पालन करना होगा और आप कहां कर सकते हैं इसके लिए आवेदन।

ये हैं पात्रता की शर्तें

  • जिन किसानों के पास आधार कार्ड या जन आधार कार्ड है वह इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए किसानों के पास पटवारी से सत्यापित नक्शा होना बेहद ही आवश्यक है।
  • साथ ही वह किसानों का तालाब लगभग 400 से 1200 घन मीटर क्षेत्रफल में बनवाना चाहते है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एकल या संयुक्त खातेदारी में लाभ लेने वाले किसान भी इसमें आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 0.3 हेक्टर की जमीन होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए किसानों को राज किसान साथी मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर पता लगाना होगा जिसके बाद आपको वहां से इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी और आप आसानी से इसका लाभ उठा सकेंगे।

इस तरह कर पायेंगे आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा। सरकार ने स्वयं किसानों से अनुरोध किया है कि वह ऑनलाइन आवेदन जमा करें जिससे कि किसानों को बिल्कुल भी पानी की परेशानी नहीं जाने वाली है। किसानों को बताया गया है कि राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर भी तालाब योजना के लिए आवेदन आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए किसान www.rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इससे किसान खेतों में पानी की समस्या और सिंचाई की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं और आसानी से मुफ्त में पानी प्राप्त कर सकते हैं और बरसात का पानी इकट्ठा करके खेती के काम और पशुपालन के काम भी आसानी से पूरे कर सकते हैं जिससे कि किसानों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें PM Krishi Sinchai Yojana: किसानों को अब 90% अनुदान पर मिलेंगे सिंचाई के लिए सोलर पंप, सरकार की इस योजना से महंगे ईंधन से मिलेगी मुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *