गेहूं की खरीदी के लिए सरकार करवा रही है खास ऐलान, आइये आपको बताते हैं सरकार ने क्या कर रखा है खास इंतजाम।
सरकार करवा रही है खास ऐलान
गेहूं की बढ़ती हुई मांग और बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए सरकार इस बार ज्यादा से ज्यादा किसानों से गेहूं खरीदने के लिए बड़े स्तर पर कई सारी तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए सरकार कई सारे ऐलान कर रही है। किसानों को गेहूं की खरीदी की प्रक्रिया के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि इस किसान भाइयों की कई सारी समस्याओं का समाधान भी किया जा सके और गेहूं की खरीदी के बारे में किसानों को समझाया भी जा सके। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए मध्यप्रदेश के सारे ग्रामीण इलाकों में समर्थन मूल्य का मुख्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गेहूं के समर्थन मूल्य से अवगत कराने के लिए सरकार ने किसान भाइयों के लिए कई सारे ऐलान करवा रखे हैं। जिसस जगह-जगह पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और ऑटो से ऐलान कराया जा रहा है।

भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहूं का ₹2550 समर्थन मूल्य रखा गया है। जिसमे राजस्थान सरकार की ओर से इस समर्थन मूल्य पर ₹125 प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को इसमें ऑनलाइन भुगतान भी किया जाएगा जिससे कि किसानों को बहुत ही जल्द फायदा मिलेगा।
इस तरह बिकेगी किसानों की फसलें
राजस्थान के किसान भाइयों को गेहूं की खरीद पर MSP 2425 रुपए रखी गई है। साथ ही राजस्थान में सरकार की ओर से इस पर 150 रुपए प्रति कुंटल का बोनस दिया जा रहा है जिससे कि गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2550 तक दिया जाएगा। गेहूं की खरीदी 10 मार्च से 30 जून तक मंडी में तौल कांटा द्वारा की जाएगी। साथ ही किसान 10 मार्च से 15 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे। इसके लिए किसानों को गेहूं की कांटे पर तुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। जिसकी प्रक्रिया लगभग 30 जून तक चलेगी। जिसके बाद किसानों को इसी माध्यम से गेहूं तौल कर पैसों का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सरकार कई सारे जागरूक अभियान चला रही है जिसके जरिए किसानों को इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है।
24 घंटे में दिया जायेगा भुगतान
यह योजना फिलहाल राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके लिए किसान भाइयों को http://mspproc.rajasthan.gov.in साइट पर जाकर या टोल फ्री नंबर 18001806030 पर कॉल करके पंजीयन कराना आवश्यक है। यहां पर किसानों का पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हो चुका है। साथ ही इसमें गेहूं तौल के लिए जनआधार कार्ड से लिंक बैंक खाता भी देना होगा। इस बार किसानों का ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदा जाएगा। साथ ही उनकी फसलों का भुगतान भी 24 घंटे के अंदर ही उनके खातों में कर दिया जाएगा, जिससे कि किसानों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलने लगेगा। जिससे उनके गेहूं की फसल की आसानी से बिकेगी।