खेत से चिड़िया भगाने के लिए करें फ्री का ये दमदार जुगाड़

खेत से चिड़िया भगाने के लिए करें फ्री का ये दमदार जुगाड़, आइये आपको बताते हैं की किस तरह आप कर सकते हैं अपने खेतों में ये काम।

फसल को नहीं होगा नुकसान

किसान अपने खेतों में कई तरह के फसलों की तैयारी करते हैं, लेकिन कई बार जंगली जानवर और चिड़िया उनकी फसल को पूरी तरह नष्ट कर देती है। साथ ही बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचने के कारण किसानों की आय भी बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। इन सब का आक्रमण खेतों में इतना ज्यादा होता है कि किसानों को इससे बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई बार किसान अनाज और फल की खेती अपने खेतों में करते हैं, जिसमें की बहुत ज्यादा संख्या में चिड़िया आकर आतंक मचाने लगते हैं जिसके लिए किसानों को कई सारे ऊपर आजमाने पड़ते हैं, लेकिन कई जुगाड़ लगाने के बाद में भी किसानों का काम आसान नहीं हो पाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप चिड़िया से अपनी फसल को बचाने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करेंगे। साथ यह जुगाड़ बहुत ही झटपट तैयार हो जाता है और इसमें किसानों को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती आइये आपको बता रहे हैं एक ऐसा जुगाड़ जो आने वाला है आपके बेहद काम।

यह भी पढ़ें बिना हाथ लगाये 1 मिनट में आटा गूंथने का जादुई तरीका देख आपका भी घूम जायेगा दिमाग, मशीन से भी तेज बनेंगी रोटियां, देखें VIDEO

खेत से चिड़िया भगाने का फ्री का जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक खेतों से चिड़िया और जानवरों को दूर रखने का ऐसा फ्री का जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसे आप बिना खर्चे की ही अपने खेतों में लगा सकते हैं। जिसके बाद आपके खेतों में चिड़िया और जानवरों का आतंक बिल्कुल भी नहीं रहेगा। साथ ही आपके खेतों में एक भी चिड़िया नहीं दिखेगी जिससे कि आपका अनाज और फल सभी सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए आपको प्लास्टिक की एक बोतल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। प्लास्टिक की एक बोतल को काट कर डंडे में टांगा गया है। यहां पर एक दूसरा डंडा भी रखा है, जिस पर एक बर्तन बांधा गया है, प्लास्टिक की बोतल को इस प्रकार से काटा गया है की हवा चलने पर वह गोल-गोल घूमता है, और उस बोतल में रस्सी की मदद से एक लोहे का टुकड़ा भी बाँधा गया है। जब बोतल घूमती है तो वह लोहे का टुकड़ा बर्तन में टकराता है। जिससे तेज आवाज आती है और इस वजह से चिड़िया और जंगली जानवर खेत से दूर रहते हैं। आइये आपको दिखाते हैं किस तरह करता है ये जुगाड़ काम।

देखें कैसे काम करता है जुगाड़

किसानों का काम होगा आसान

इस जुगाड़ की मदद से आप घर में रहकर ही आसानी से अपने खेत की सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को बार-बार खेतों में जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप इस वीडियो में दिखाए गए जुगाड़ को अपना लेते हैं तो इससे आपके घर में पड़ी पुरानी चीजों का भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपको बिल्कुल भी खर्चा नहीं आएगा जिससे कि यह जुगाड़ आपके खेतों में बहुत ही तगड़ा कमाल दिखाएगा और आपके खेतों से जंगली जानवर और चिड़िया पूरी तरह दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें सुई के छोटे से छोटे छेद में बूढ़ी नजरें भी अब चुटकियों में डालेंगी धागा, नहीं बोलना पड़ेगा बेटा इधर आके सुई में धागा डालना..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *