Funny Jokes

Funny Jokes: शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति को खाते देखकर बारातियों ने पूछा!! हंसने मुस्कुराने से हम मानसिक तौर पर स्वस्थ होते हैं साथ ही इससे हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है।

हंसना मुस्कुराना हमारे जीवन शैली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसे हमारी दिनचर्या आनंदित बनती है और हम तनाव से दूर रह पाते हैं यदि आप रोजाना जोक्स और चुटकुलों को पढ़े तो इससे आपका मानसिक विकास होगा और आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाएंगे हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज भी मानी जाती है जिससे हम कई सारी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और तनाव मुक्त रह सकते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिसे पढ़ कर आपको काफी मजा आने वाला है।

पढ़िए मजेदार जोक्स और चुटकुले

एक टाइम की बात है एक चीटी जा रही थी,
रस्ते में चीटी के एक हाथी मिल गयी,
हाथी- चीटी तुम कहा जा रही हो,
चीटी- मैं अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही हूं,
हाथी बोला- अगर कपड़े बच जाये तो मैरे लिए पायजामा सिल्वालेना,
हाथी की बात सुनकर चीटी बेहोश…

कब से चल रहा है ये सब…
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो…
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो की ही जैकेट है…
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है।

साली- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?जीजा- चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।

एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है,
वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
सहेली- तो अब क्या करेगी तू…
महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं…

साली ने चिकन बनाया…
जीजा साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा- और कलेजा कहां है
साली- वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा- दिमाग कहां है
साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

संता (दुखी होकर) – यार मेरी बिल्ली मर गई।
बंता- कैसे…?
संता- मैंने उसे नहला दिया था…!
बंता- पर नहलाने से कैसे मर गई…?
संता- अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था…!!!

शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति को खाते देखकर बारातियों ने पूछा –
माफ कीजिएगा, आपको निमंत्रण दिया गया था क्या?
अनजान व्यक्ति (गरम होते हुए) बोला –
नहीं दिया तो ये मेरी गलती है क्या…!!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पप्पू , डॉक्टर से :– क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत निकाल लेते हो ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
. . उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…!
. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
. तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? 
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे… अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है। 
मरीज की हालत खराब

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली सी हो गई है;
बताओ न, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा!!!
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की ने लड़के से Promise डे पर बोला! सुनो बेबी वादा करो तुम मुझे कभी छोड़ोगे नहीं, लड़के का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *