गर्मी के दिनों में किचन और गार्डन में मंडराती हुई चीटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 3 उपाय, चीटियां होगी आगे के दरवाजे से बाहर, आईये दोस्तों इस लेख के जरिये जानते है आप चीटियों से कैसे छुटकारा पा सकते है।
चीटियों से कैसे पाएं छुटकारा ?
गर्मियों के दिनों में अक्सर हमारे किचन और गार्डन में चीटियां मंडराने लगती हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए हम कई सारे उपाय करते हैं जिससे हम इन चीटियों से छुटकारा पा ले यह चीटियां हमारे घर में रखी कई चीजों को खराब कर देती है और हमें उन्हें फेंकना पड़ जाता है इसलिए चीटियों को घर से भागना एक बहुत ही जरूरी काम बन जाता है यह हमारे घर के हर तरफ गंदगी फैला देती हैं और अपना घर बना लेती हैं ऐसे में आज हम आपको इस लेख के जरिए चीटियों को घर से भागने के ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जो की काफी असरदार है यह चीटियों को घर में प्रवेश नहीं करने देंगे और आपके घर से चीटियों को हमेशा-हमेशा के लिए भगा देंगे।
ये काली चीज करेगी कमाल
चीटियों को घर से दूर रखने के लिए आपको जिस काली चीज के इस्तेमाल के बारे में हम बता रहे हैं वह काली मिर्च है काली मिर्च चीटियों को घर से भागने में आपको काफी अच्छे रिजल्ट देगी इसकी सुगंध चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है मीठी और कड़वी चीजों से चीटियां नफरत करती हैं इसलिए यदि आपके घर में चीटियां आतंक मचा रही है तो आप इन्हें भगाने के लिए काली मिर्च पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं जहां-जहां चीटियां आपको नजर आए आप काली मिर्च के पाउडर का छिड़काव वहां कर दें यदि आप इसको पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव करें तो यह उपाय फिर काफी कारगर साबित होगा।

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल
यदि आप चीटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं बोरेक्स पाउडर कॉकरोच को भगाने के साथ-साथ चीटियों को भी घर से दूर रखता है इसके लिए आपको एक कप में पानी लेना है और उसमें 1 से 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को मिलना है उसके बाद आपको इसमें 1 से 2 चम्मच चीनी और नींबू का रस भी मिलना होगा और फिर एक कॉटन बॉल को इस पानी में भिगोकर प्लेट में रख दें इससे सारी चीटियां प्लेट में आ जाएंगे और उसे आसानी से आप बाहर फेंक सकेंगे चीटियां आपको जहां भी नजर आए आप इस उपाय को कर सकते हैं चाहे वह गार्डन हो या फिर किचन चीटियां आपके घर में कभी भी नजर नहीं आयेगी।
नीम तेल और हल्दी का करें छिड़काव
दोस्तों चीटियों को भगाने के लिए आप नीम तेल और हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं गार्डन में यदि आपके पेड़-पौधों को चीटियां खराब कर रही हैं तो आप नीम तेल को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव करें जहां-जहां आपको चीटियां नजर आए पहले आप हल्दी पाउडर का छिड़काव करें फिर उसके कुछ देर बाद आप नीम तेल का छिड़काव करें ऐसा करने से आपके गार्डन में चीटियां कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे और आपके पेड़-पौधों भी खराब होने से बच जाएंगे। यदि आप इन उपायों को अपनाते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से कुछ घरेलू तरीके को अपनाकर चीटियों को घर से हमेशा-हमेशा के लिए दूर भगा सकते हैं इस उपाय से आपके घर के किचन और गार्डन में चीटियां कहीं भी नजर नहीं आएंगे और साथ ही यह उपाय मच्छरों और कॉकरोच को भी भागने में आपका काफी ज्यादा काम आएंगे।