Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes: मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है ? बेटा- खिड़की से, हंसना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दोनों के लिए ही बहुत ही अच्छा माना जाता है।

जिससे हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं और अपने दिनचर्या को आनंद से भर पाते हैं हंसने मुस्कुराने के लिए जोक्स चुटकुले हमारी काफी ज्यादा मदद करते हैं यदि हम एक बार दिन में जोक्स और चुटकुले पढ़ें तो इससे हम अपना मूड फ्रेश कर पाएंगे और अपने दिनचर्या को भी मजेदार बना पाएंगे हंसना हमारे लिए बहुत अच्छा व्यायाम भी माना जाता है जिससे यह जोक्स और चुटकुले हमारा व्यायाम कराएंगे और हमें मानसिक तौर पर हमेशा स्वस्थ रखेंगे।

मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे…!
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना…!
लड़की वालों के आते ही
बेटा- पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं…!
पापा बेहोश…!

सुहागरात को दूल्हा अपनी बीवी की गोद में लेटा था…
दूल्हा- अगर मैं मर गया तो?
दुल्हन- ऐसा मत कहो जानू।
दूल्हा- अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
दुल्हन- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा दूल्हा अभी भी सदमे में है !!!

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला…मम्मी- कब बोला, छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन परी है, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

पप्पू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू- पति को फड़फड़ाने तो देती है,
लेकिन उड़ने नहीं देती…!

टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़

दूल्हा- घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं…?
दुल्हन- हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना…!

मम्मी ने पिंटू से कहा
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले लाना…
पिंटू – मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है …
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है…
पिंटू – हां…
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला…अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे…
तब दिख दिखेगी गिलास

यह भी पढ़ें Funny Jokes in Hindi: सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है, सर!! कौन-सा सवाल है बेटा ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *