Viral Funny Jokes

Viral Funny Jokes: रमेश- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है ? सुरेश- मैं जा रहा हूं, मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले हमारा मनोरंजन करने में काफी ज्यादा मददगार होते हैं यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं यदि हम रोजाना जोक्स और चुटकुले पढ़ें तो इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य की वृद्धि तो होगी ही साथ ही हमारा मूड भी फ्रेश रहेगा और हम इनके जरिए अपनी तनावग्रस्त जीवन से मुक्ति पा सकेंगे।

रमेश- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है?
सुरेश- मैं जा रहा हूं।
रमेश- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते।

अध्यापक : “ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा “
का वाक्य प्रयोग कीजिये….
मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था,
खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी।
इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया
अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा।

टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”

यह भी पढ़ें Funny jokes: पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..? पढ़िए हंसने-हसांने वाले मजेदार जोक्स

टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर।
टीचर – शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर।

पप्पू की छत टपक रही थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

रानी अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रानी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रानी- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।

पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?’
ये 100 फीसदी काम करता है…!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है, बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *