Redmi 14 Pro

Redmi 14 Pro के सुपर AI फीचर्स कर रहे है लोगों को मदहोश, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा के साथ बजा रहा है सैमसंग की बैंड हाल ही में Redmi की कंपनी ने Redmi 14 प्रो सुपर AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसने लॉन्चिंग डेट पर वनप्लस के छक्के छुड़ा दिए हैं।

इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लोग भीड़ लग रहे हैं दोस्तों इसके फीचर्स काफी बढ़िया है साथ इसका डिस्प्ले भी बहुत तगड़ा है इसे कई सारे आधुनिक फीचर्स द्वारा बनाया गया है इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी ₹23,832 कीमत है और इस पर कंपनी ने कई ऑफर्स लॉन्च किए हैं जिससे यह आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा आप चाहे तो इसे ऑफलाइन साइट से भी खरीद सकते हैं इस पर भी बंपर डिस्काउंट मिल सकता है यदि आप इसे EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहे तो इस विकल्प से भी आप इसे अपना बना सकते हैं और इसके फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

Redmi 14 Pro फीचर्स

Redmi 14 प्रो प्लस 5जी फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz तक अच सेंपलिंग रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस, 447PPI और 1920Hz PWM डिमिंग आउटपुट मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है।

यह भी पढ़ें दमदार लुक के साथ बाजार में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन बना सभी की पहली पसंद, तगड़े स्टोरेज के साथ मिल रहा बेहद खास कीमत पर…

Redmi Note 14 को कंपनी ने IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। वहीं मोबाइल के बैक पैनल की मजबूती के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर चढ़ाई गई है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में IR blaster औ NFC जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

Redmi नोट 14 प्रो+ 3 साल की ओएस और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। Redmi Note 14 SuperAI स्मार्टफोन है जिसमें 20 से भी ज्यादा AI Features दिए गए हैं। फोटो खींचने से लेकर, फोटो व वीडियो एडि​टिंग, ट्रांसलेशन, इंटरनेट सर्च जैसे कार्य एआई की मदद से बेहतर और फास्ट होंगे। रेडमी ने अपनी वचुर्अल एआई असिस्टेंट को AiMi नाम दिया है।

Redmi 14 Pro कैमरा और बैटरी

इसमें पावर बैकअप के लिए को बेहद ही तगड़ी 6,200 एमएएच बैटरी से लैस कर इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह silicon carbon बैटरी है जो लंबे समय तक हेल्थ मेंटेन रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस रेडमी मोबाइल फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Redmi 14 Pro प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 1/1.55″ सेंसर साईज़ और एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT800 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही 1/2.76″ सेंसर साईज़ और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 2.5X optical zoom सपोट करता है।

यह भी पढ़ें Acer MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लांच होते ही मचा दिया तहलका, स्मार्ट लुक और टॉप रेंज के साथ घुमाएगी पूरी दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *