Viral Funny Jokes: प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे है, प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है, हंसन-मुस्कुराने के लिए जोक्स और चुटकुले हमारी काफी सहायता करते हैं उनकी मदद से हम दिनभर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाते हैं और अपने तनावग्रस्त जीवन से मुक्ति पाते हैं हम कई सारी चीजों का टेंशन लेते हैं जिससे हमारा मूड फ्रेश नहीं हो पता है यदि हम जोक्स और चुटकुले पड़े तो इससे हम हंसते मुस्कुराते रहेंगे और हमारी दिनचर्या आनंदित होगी।
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है।
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं।
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा
मेहसूस करती हो।
पत्नि- हम औरतों की उम्र 50 -60 क्यों न हो,
मायके में पैर रखते ही 16-17
वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है
पति- अच्छा…
पत्नि- और तूम कहा, तुम्हें ऐसी 16-17
वाली उम्र की फीलिंग कब मेहसूस
होती है?
पति- बस, हमारा भी वही… जब तुम
मायके जाती हो!!
कल मेरे कमर में दर्द था,
मैंने दस मिनिट…
मेरे रश्के कमर वाले गाने पर डांस किया..
अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ….
बड़ा ही आयुर्वेदिक गाना था।