Money Plant Tips: बेजान मनी प्लांट के सूखे और पीले पत्तों को हरा-भरा बनाएगा ये लिक्विड फर्टिलाइजर, पड़ोसी भी पोछेंगे पौधे का राज… घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है कई लोगों के घर में मनी प्लांट का पौधा लगा तो होता है लेकिन इसकी देखभाल नहीं करने की वजह से उनका मनी प्लांट का पौधा जड़ से खराब हो जाता है मनी प्लांट की पत्तियां सूखने लग जाती है और पीली पड़ जाती है इस समस्या का समाधान करने के लिए आज हम आपको एक ऐसा असरदार लिक्विड फर्टिलाइजर बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल यदि आपने कर लिया तो आपकी मनी प्लांट के पौधे को हरा-भरा होने से कोई नहीं रोक सकेगा यह मनी प्लांट के पौधे के लिए बहुत ही लाभकारी माना गया है जो इसमें पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है और आपकी मनी प्लांट को घना और हरा-भरा बनाता है।
ऐसे लगाएं घर के गमले में मनी प्लांट
गमले में मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए आपको 5 से 6 इंच चौड़ा और गहरा अच्छी क्वालिटी वाला गमला चुनना होगा उसके बाद आपको मिट्टी की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए मिट्टी के साथ कोकोपीट खाद मिलाना होगी कटिंग को लगाते समय आप इस बात का विशेष ध्यान रखें की पत्ती वाला हिस्सा मिट्टी के ऊपर ही होना चाहिए गमले के निचले हिस्से में एक छेद जरूर रखें जिससे पानी बाहर निकल सके मिट्टी को हमेशा आपके नम रखना होगा मनी प्लांट के पौधे को पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसलिए आपको इसमें मिट्टी जब भी सूखी दिखे तो आप इसमें पानी जरूर दें इसे हल्की छाया और हल्की धूप वाले स्थान पर रखना उचित माना जाता है नियमित रूप से आप झाड़ीदार पौधे की छटाई करें पीली और भूरी पत्तियों को हटा दे और बेलों को लंबाई तक काट ले।
ये लिक्विड फर्टिलाइजर पौधे को करेगा हरा-भरा
मनी प्लांट के लिक्विड फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए आपको FN सोल्ड लेना है इसकी थोड़ी मात्रा आपको एक से दो लीटर पानी में मिलनी होगी और और साथ ही आपको इसमें फिटकरी पाउडर काफी इस्तेमाल करना होगा 1 से 2 चम्मच फिटकरी पाउडर का आप इसमें इस्तेमाल करें इस लिक्विड फर्टिलाइजर को तैयार करने के बाद आप चाहे तो इसमें नीम या सरसों की खली को मिला सकते हैं नीम और सरसों की खाली पौधे के पोषक तत्वों को पूरा करने का काम करती है इस फर्टिलाइजर को तैयार करने के बाद आप इसका छिड़काव मनी प्लांट के जड़ों में करें दोस्तों इसे आपको कुछ ही महीनों में मनी प्लांट का पौधा तेजी से ग्रोथ करता हुआ नजर आएगा और आपकी मनी प्लांट के पौधे में बहुत सारी पत्तियां आना शुरू हो जाएंगे और आपका मनी प्लांट का पौधा कभी भी मुरझायेगा नहीं।