Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes: दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा, सास- ऐसा क्यों? जोक्स और चुटकुलों के माध्यम से हम अपने दिनचर्या को आनंद से भरपूर बना पाते हैं और इससे हम हंसते मुस्कुराते रहते है जोक्स चुटकुले हमारे मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं और यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा व्यायाम भी माने जाते हैं जिससे हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं और तनाव से दूर रह पाते हैं।

दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दामाद – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।

टीचर- पानी में रहने वाले 5 जीवों के नाम बताओ?
पप्पू- मेंढक
टीचर- बहुत अच्छा, बाकी चार बोलो..
पप्पू- उसकी मम्मी, उसके डैडी, उसका भाई और बहन। हो गए ना पांच।

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, 
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…? 
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…? 
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: रमेश (नौकर से) – जरा देख तो, बाहर सूरज निकला या नहीं ? नौकर की बात सुनकर आपको आएगी खूब हंसी…

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…
तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हूं…
पति ने मैच देखते हुए कहा…और ये पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल..

टीचर- पानी में रहने वाले 5 जीवों के नाम बताओ?
पप्पू- मेंढक
टीचर- बहुत अच्छा, बाकी चार बोलो..
पप्पू- उसकी मम्मी, उसके डैडी, उसका भाई और बहन। हो गए ना पांच।

खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संता बोला…
संता- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है।
लड़की संता के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली-तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संता: है, अभी नानी गांव गई है।
लड़की: तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संता: पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है।

पत्नी – आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो,
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं…!
. पति – अब क्या चोरी हो गया…?
. पत्नी – वहीं तौलिया जो हम शिमला के होटल से
चोरी करके लाये थे…!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: प्रेमिका- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *