गेहूं साफ करने का जुगाड़ घंटों का काम करेगा आसान, वाशिंग मशीन की इस ट्रिक से 5 मिनट में धुलकर सूख जायेंगे क्विंटल भर गेहूं आइये आपको दिखाते हैं मिनटों में कैसे आसान होगा ये काम।
गेहूं साफ करने का जुगाड़
गर्मियों के दिनों में अक्सर लोग गेहूं को खरीद कर उसे स्टोर करते हैं लेकिन इनको साफ करने के लिए लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत का सामना करना पड़ता है साथ ही उनका घंटे का समय बर्बाद होता है आज हम आपको गेहूं को साफ करने का एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आपकी वाशिंग मशीन से आपके घंटों का काम मिनटों में पूरा हो जाएगा और इससे आपके गेहूं भी झटपट साफ हो जाएंगे यह ट्रिक सोशल मीडिया की साइट्स पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपका भी काम आसान हो जाने वाला है आईए देखते हैं कैसे साफ होते हैं वाशिंग मशीन से 5 मिनट में क्विंटल भर गेहूं।
वाशिंग मशीन की ट्रिक से 5 मिनट साफ हो जायेंगे गेहूं
इसके लिए आप वाशिंग मशीन में पानी डालकर अपने गेहूं को इसमें डाल दें। इससे आपका गेहूं अच्छी तरह से धुल जाएगा और उसके बाद इसके गेहूं को निकाल कर एक पोटली में भर ले और उसे पोटली को बांधकर आप इसे ड्रायर में डाल दे इससे आपके गेहूं 5 मिनट में ही सूख कर बाहर आ जाएंगे और इसके लिए आपको घंटों की मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपका काम झटपट आसान हो जाएगा।
देखें VIRAL VIDEO
मिनटों में होगा सारा काम
इस वायरल ट्रिक में क्विंटल भर गेहूं को धोने का बेहद ही आसान तरीका बताया गया है जिससे आपके घंटों का काम मिनटों में ही पूरा हो जाएगा इससे आप बहुत सारे गेहूं घर पर आसानी से धोकर साफ कर सकते हैं और इसमें आपको मेहनत भी नहीं लगने वाली है। यदि आप इस जुगाड़ को कर लेते हैं तो इससे आपके घर के और भी कई सारे काम आसान होने लगते हैं। आप मूली और पत्ता गोभी जैसे चीजों का पानी भी आसानी से इस ट्रिक के जरिए निकाल सकते हैं।