OPPO K12x के नए स्मार्टफोन ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, AI टेक्नोलॉजी और बढ़िया स्टोरेज के साथ बन रहा है यूजर्स की पहेली पसंद हाल ही में OPPO की कंपनी ने OPPO K12x का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के बाद हर कोई व्यक्ति इसे खरीदना चाहता है।
मार्केट में लॉन्च होते हैं कंपनी ने इस पर कई बैंक ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं जिससे इसकी कीमत कम हो सके इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन को आप ₹15,000 में खरीद कर घर ला सकते हैं और आप चाहे तो इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इस स्मार्टफोन को कई आधुनिक फीचर्स द्वारा तैयार किया गया है।
OPPO K12x 5G एडवांस फीचर्स
OPPO K12x 5G फोन 6.67-इंच की पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है जो फ्लैट पैनल पर बनी है। इस मोबाइल डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान होगा। ब्रांड के अनुसार यह फोन स्क्रीन L1 Widevine सर्टिफाइड है जिसके चलते OTT कंटेट एचडी में देखा जा सकता है।

OPPO अपने इस नए मोबाइल फोन को AI Linkboost टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारेगी। इस तकनीक के जरिये लो नेटवर्क कवरेज एरिया में भी फोन में सेल्युलर सर्विस बढ़िया मिलेगी तथा इससे कॉल पर बात की जा सकेगी। बिल्डिंग के नीचे बेसमेंट, अंडरग्राउंड ट्रेन तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस तकनीक के चलते स्ट्रांग नेटवर्क मिलेगा। 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है जो 256GB तथा 512GB स्टोेरेज सपोर्ट करता है। फोन में 1TB तक का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। ओपो के12एक्स LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
OPPO K12x 5G कैमरा सपोर्ट और बैटरी पावर
OPPO K12x 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। चाइना मॉडल की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K12x 5G फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5,100mAh battery दी जाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जाएगा।