मोटरसाइकिल से खरपतवार निकलने का देसी जुगाड़

मोटरसाइकिल से खरपतवार निकलने का देसी जुगाड़ बचाएगा किसानों की फसलें, आइये आपको दिखाते हैं किस तरह आप भी अपने खेतों में कर सकते हैं ये जुगाड़।

मोटरसाइकिल से खरपतवार निकलने का देसी जुगाड़

अक्सर किसान खरपतवार की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं यह उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है। जिसे समय रहते यदि सही ना किया जाए तो इससे मिट्टी खराब होने लगती है और उत्पादन भी कम निकलता है। इसे निकालने के कई सारे उपाय होते हैं जिसमें किस कुछ रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे जमीन पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है साथ ही मिट्टी भी काफी ज्यादा प्रभावित होती है। मध्य प्रदेश के मालवा किसानों ने एक शानदार जुगाड़ खरपतवारों को हटाने के लिए निकाला है जिससे कि आपका खरपतवार की समस्या बहुत ही जल्द दूर होने लगेगी। आइये आपको दिखाते हैं कैसे हो रहा है जुगाड़।

यह भी पढ़ें जेब में पड़ा 20 रुपए का नोट आपको रातों-रात बना सकता है लखपति, जानिए कहाँ इसे बेचकर कमा सकते हैं लाखों का फायदा

पूरी तरह नष्ट होगा खरपतवार

मध्य प्रदेश के मालवा में रहने वाले किशन लाल सिंह ने इस जुगाड़ को कर दिखाया है। उन्होंने मोटरसाइकिल की मदद से खेतों में फसलों के बीच खरपतवार को निकालने का एक ऐसा देसी जुगाड़ निकला है जिससे कि सभी किसानों को फायदा हो रहा है। खरपतवार जब तक जड़ से नहीं निकलती तब तक वह बढ़ती रहती है और खेतों का उत्पादन घटाती रहती है। किसान के इस जुगाड़ से मिट्टी की गुड़ाई भी तेजी से हो रही है। जिससे कि उनका उत्पादन अधिक हो रहा है। इस मोटरसाइकिल वाले जुगाड़ से खरपतवार जड़ से निकल जाती है जिससे रासायनिक दवाओं का उपयोग भी नहीं करना पड़ता जिससे किसानों के खर्च और समय दोनों की ही बचत हो रही है।

इस तरह से होता है ये जुगाड़

इस जुगाड़ को करने के लिए किसान ने एक मोटरसाइकिल को अपने हिसाब से डिजाइन किया है। जिसमें पीछे के टायर में एक बड़ा सा लोहे का चक्र लगा हुआ है। इससे बाइक को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। बाइक के पीछे तीन मजबूत डंडे भी लगे हुए हैं और उन डंडों के नीचे की तरफ लोहे के दांत जैसे लगे हुए हैं जो की मिट्टी में घुसकर खरपतवार को जड़ से गायब करते हैं और मिट्टी की निराई-गुड़ाई भी कर देते हैं। इससे तीन-चार लोग पूरे खेत का खरपतवार आसानी से जल्द निकाल देते हैं और मजदूरों की भी बचत होती है। इससे खरपतवार तो निकलता ही है साथ ही किसानों का उत्पादन भी अच्छा बढ़ता है।

यह भी पढ़ें गर्मियों का कहर शुरू होते ही पशुओं में बढ़ा हीट स्ट्रेस का खतरा, जानिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *