Hindi Funny Joke

Hindi Funny Joke: संता- इस आईने की गारंटी क्या है?, बंता का मजेदार जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट… सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई जोक्स और मजेदार चुटकुले वायरस होते हैं जिन्हें पढ़कर हम अपना मनोरंजन कर पाते हैं और मानसिक आनंद का अनुभव कर पाते हैं ऐसे में हमारा मूड फ्रेश होता है और यह जोक्स चुटकुले हमारे हंसने मुस्कुराने का काफी अच्छा जरिया होते हैं जिससे हम शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं। आज हम भी आपके लिए बहुत ही मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।

संता- इस आईने की गारंटी क्या है? 
बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी।
संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है… पत्नी ने अपने सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा
पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा…
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी घबराहट का असल कारण है…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी, एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया ? क्लिक करके पढ़िए पूरा JOKE

एक महिला ने नाटक में झगड़ालू पत्नी का सफल अभिनव किया… लोगों ने उसे बहुत पसंद किया
नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा- पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं?
महिला बोली- इसमें कोई खास बात नहीं…
मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं…

पापा- बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी ?
बेटी- शादी…
पापा- गलत बात है… अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते…!

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखो
प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकत

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखो
प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकता

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो, पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *