होली के त्यौहार पर बाजार में धड़ल्ले से हो रही नकली मावा की बिक्री, आइये आपको बताते हैं की घर बैठे आप कैसे जाँच सकती हैं की आपका लाया हुआ मावा असली है या नकली।
बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है नकली मावा
होली के त्यौहार में लोग अक्सर गुजिया बनाते हैं जिसके लिए वे बाजार से मावा खरीद कर लाते हैं। मावे की डिमांड ज्यादा होने के कारण बाजार के ठगी मावे में मिलावट करने लगते हैं। मिलावट वाला मावा खाने से आपकी सेहत को कई सारे नुकसान हो सकते हैं। जिसके कारण आपको असली और नकली मावे में पहचान करना बेहद ही आवश्यक होता है।

यदि आप इसकी पहचान करके इसका सेवन करते हैं तो आपको इसके दुष्प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है। आज हम आपको बाजार में मिलने वाले नकली मावा की जांच करने की कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं और इससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। आइये जानते हैं कौन से हैं यह ट्रिक जो आएंगे आपके बेहद काम।
इन ट्रिक्स से करें नकली मावे की जाँच
होली के त्यौहार पर गुजिया लोग अक्सर ही बनना पसंद करते हैं। लेकिन नकली मावा के कारण उनके स्वास्थ्य पर बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है। कई लोग इससे बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं। लेकिन आप कुछ ट्रिक के जरिए असली और नकली मावा में आसानी से पहचान कर सकते हैं आइये आपको बताते हैं यह कमाल की ट्रिक्स-
- इसके लिए आप सबसे पहले मावा को चखकर देखिए यदि मावा आपके मुंह में चिपकता है तो वह नकली मावा है और यदि मावा आपके मुंह में घुल जाता है तो वह असली मावा है।
- मावे को आप हथेली पर रखकर उसकी गोलियां बनाकर भी चेक कर सकते हैं यदि इसकी गोली फट जाती है तो मावा नकली है।
- अंगूठे के नाखून पर मावे को रगड़कर इसकी पहचान करना बेहद ही आसान होता है यदि इसमें से घी की महक आती है तो यह मावा असली होता है।
- नकली मावे में अक्सर अजीब सवाद आता है इसे खाने पर कच्चे दूध का स्वाद बिल्कुल भी महसूस नहीं होता।
- यदि आप चीनी डालकर मावे को गर्म करते हैं तो मावा कभी भी पानी नहीं छोड़ता है लेकिन यदि यह नकली मावा है तो यह पानी छोड़ देगा।
- एक गिलास पानी के द्वारा भी आप असली और नकली मावे को जांच सकते हैं यदि आपका मावा पानी में घुल जाएगा तो वह असली मावा है और यदि आपका मावा पानी में ऊपर तैरने लगता है तो वह नकली मावा होता है।
- असली मावे का रंग अक्सर सफेद होता है मिलावटी मावे में थोड़ा सा पीलापन देखा जाता है।