गर्मी में खौल रहा है छत पर रखी टंकी का पानी तो करें ये देसी जुगाड़, आइये आपको बताते हैं किस तरह आसान होगा आपका ये काम।
गर्मी में टंकी का पानी हो जाता है गर्म
गर्मियों में अक्सर लोगों के घर के छत पर रखी टंकी का पानी बेहद ही गर्म होने लगता है जिसके कारण लोगों को नहाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें अपनी को स्टोर करके ठंडा करना पड़ता है तो कई बार वे गरम-गरम पानी से नहाने में बड़ा असहाय महसूस करते हैं। टंकी में दिन के समय पानी काफी ज्यादा उबलने लगता है जिसके कारण लोगों का नहाना मुश्किल हो जाता है या फिर वह अपनी जरूरत के काम भी आसानी से नहीं कर पाते।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आपके घर की छत पर रखी टंकी का पानी पूरी गर्मी ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा साथ ही इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें रसोई में रखी इन 4 चीजों से जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ, जानिए क्या है ट्रिक
ये देसी जुगाड़ आएंगे आपके काम
- टंकी के पानी को ठंडा करने के लिए आप इसके आसपास इंसुलेशन शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सूरज की गर्मी को रोकता है और पानी के तापमान को ठंडा रखता है।
- गर्मियों में पानी टंकी के पानी को गर्म होने से बचाने के लिए आप जूट की बोरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए आप जूट की बोरी को गीला कर ले और इस टंकी के चारों तरफ बांध दें जिससे आपकी टंकी का पानी गर्म नहीं होगा।
- आप थर्माकोल का इस्तेमाल करके भी अपने टंकी के पानी को ठंडा रख सकते हैं इसके लिए आप थर्माकोल की शीट को टंकी के आसपास कवर कर दे जिससे टंकी पर धूप सीधे तौर पर नहीं पड़ेगी और टंकी का पानी ठंडा बना रहेगा।
- टंकी को पेंट करके भी आप टंकी के पानी को ठंड रख सकते हैं यदि आपकी टंकी काले रंग की है तो यह बहुत जल्दी गर्मी अवशोषित करती है इसके लिए आप किसी हल्के रंग या सफेद रंग का प्रयोग कर सकते हैं और इसे अपनी टंकी पर लगाकर आप पानी ठंडा रख सकते हैं।
- टंकी के पानी को पूरी गर्मियों में ठंडा रखने के लिए आप चूने के घोल का इस्तेमाल भी टंकी पर कर सकते हैं इसके लिए आप चूने के घोल की दो लेयर को टंकी पर पेंट कर दे जिससे कि आपकी टंकी पर पड़ने वाली सूरज की किरणों को चूने की परत अपने अंदर अवशोषित कर लेगी और टंकी के पानी को गर्म नहीं होने देगी।