घर के मार्बल या टाइल्स पर जम गए हैं होली के पक्के रंग के जिद्दी दाग तो करें ये आसान उपाय

घर के मार्बल या टाइल्स पर जम गए हैं होली के पक्के रंग के जिद्दी दाग तो करें ये आसान उपाय, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप इन्हे कर सकते हैं मिनटों में साफ।

मार्बल या टाइल्स पर जम गए हैं पक्के रंग के दाग

होली पर अक्सर लोग घरों में या घर के बाहर आंगन में रंग खेलते हैं। कई बार यह पक्के रंग घर की टाइल्स और मार्बल को खराब कर देते हैं और इस पर इतनी तेजी से जम जाते हैं कि निकलने का नाम नहीं लेते। घर के कई सारे उपाय करने के बाद लोग बाहर से महंगे-महंगे क्लीनर भी लेकर आते हैं लेकिन उसके बाद में भी मार्बल और टाइल्स पर जमे ये जिद्दी दाग नहीं हटते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कमाल के आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिनको आप घर बैठे ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपके मार्बल और टाइल्स पर जमे पक्के रंग के जिद्दी दाग आसानी से चुटकियों में साफ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें बिना सीढ़ी और स्टूल के गंदे काले पंखे को साफ करने का देसी जुगाड़ मिनटों में चकाचक चकायेगा घर के पंखे, नहीं करनी होगी घंटों की मेहनत

ये आसान उपाय आयेंगे आपके काम

  • यदि आपके टाइल्स पर पक्का रंग तेजी से जम गया है तो इसके लिए सबसे पहले सतह पर गर्म पानी डालें और हल्के ब्रश से रगड़े इससे अतिरिक्त रंग निकल जाएगा और फिर उसके बाद साबुन और पानी का एक घोल तैयार करें उसमें कपड़ा भिगोकर पोंछे इससे आपके सतह पर लगे पूरे दाग चुटकियों में साफ हो जाएंगे।
  • यदि साबुन के पानी से भी आपके दाग धब्बे नहीं हट रहे हैं तो आप अरारोट का पेस्ट बनाकर सतह पर 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद इसे गीले कपड़े से साफ करें यह तरीका आपके मार्बल पर जमे रंग को हटाने में बेहद ही सहायक होगा।
  • टाइल्स पर जमा जिद्दी रंग यदि निकलने का नाम नहीं ले रहा है तो आप इसके लिए विनेगर और बेकिंग सोडा का घोल तैयार कर सकते हैं विनेगर और बेकिंग सोडा को आपस में मिलाकर आप सतह के उस हिस्से पर रगड़े जिस पर पक्का रंग जमा हुआ है यह घोल उस रंग को ढीला कर देता है जिससे कि आसानी से टाइल्स क्लीन हो जाती हैं।
  • वाइट टूथपेस्ट और नींबू का रस भी टाइल्स पर जमे पक्के रंग के जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेहद ही कारगर माना जाता है इसके लिए आप वाइट टूथपेस्ट और नींबू को आपस में मिलायें फिर स्क्रबर की सहायता से इसे रगड़े और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें इससे टीले पर जमे जिद्दी दाग गायब हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें सफेद कपड़ों के जिद्दी दाग साफ कर-करके हो गए है परेशान तो आजमाएं ये जुगाड़ू टिप्स, हमेशा के लिए मिट जायेगा दागों का नामोनिशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *