नहीं छूट रहा है कार पर जमा होली का पक्का रंग, तो इन ट्रिक को करें ट्राई, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप इन ट्रिक्स से कर सकते हैं अपनी कार की सफाई।
कार की बॉडी पर जम गया है होली का पक्का रंग
अक्सर लोग होली खेलने के लिए बाहर जाते हैं जिस कारण कई बार उनकी कार की बॉडी पर पक्के रंग का कलर जम जाता है। होली खेलते समय लोगों को अपनी गाड़ियों का ध्यान नहीं होता है जिस कारण वह अपनी गाड़ी कहीं भी खड़ी कर देते हैं। जिससे कई बार होली के पक्के रंग में मिला पानी या फिर लोगों के हाथों में लगा पक्का रंग गाड़ी की बॉडी में जम जाता है। जिसके लिए बाद में लोग बहुत सारा पैसा इसे साफ करवाने के लिए खर्च करते हैं।

लेकिन कई बार सारे काम करने के बावजूद भी गाड़ी की बॉडी पर लगा ये पक्का रंग निकलने का नाम नहीं लेता। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि आपकी गाड़ी की बॉडी चकाचक साफ हो जाएगी और इसमें आपको ज्यादा समय और मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होगी।
इन ट्रिक्स से 2 मिनट में होगा चकाचक
- कार की बॉडी पर लगे होली के पक्के रंग बहुत ही मुश्किल से छूटते हैं इसके लिए आप जब भी कहीं बाहर जाए तो कार का कवर साथ लेकर जाए इससे रंगों के पड़ने की संभावना कम हो जाती है।
- यदि कार की बॉडी पर पक्का रंग तेजी से जम चुका है तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा और शैंपू को आपस में मिलाकर इसका उपयोग कार की बॉडी को साफ करने में कर सकते हैं।
- कई सारे क्लीनर सॉल्यूशन भी बाजार में मिलते हैं जिससे की जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप किसी भी तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन में विनेगर को मिलाकर इसे कार की बॉडी को साफ कर सकते हैं इससे दाग बहुत ही जल्द छुटने लगेंगे।
- कार के केबिन से रंग हटाने के लिए आप शैंपू को कपड़े में डालें और उसे दाग वाले हिस्से पर रगड़े ध्यान रखें कि आपको इसके लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का उपयोग करना है।
- यदि फिर भी यह दाग जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आप स्टेन रिमूवल का भी उपयोग कर सकते हैं।
- कार पर जमे पक्के रंग को साफ करने के लिए वैक्स एक बहुत ही बढ़िया उपाय माना जाता है इसके लिए आप वैक्स को कार पर पक्के रंग वाले हिस्से पर लगा दे जैसे ही यह सूख जाए तो आप इसे धीरे से निकाल ले इससे आपके कार पर जमे जिद्दी दाग गायब हो जाएंगे।
- जब भी आप होली पर अपनी कार को बाहर लेकर जाएं तो ध्यान रखें कि आप इस पर पॉलिश का उपयोग करें यदि आप इसे पॉलिश करेंगे तो पॉलिश का तेल कार की सतह पर जमा रहेगा जिससे जब भी आपकी कार पर कोई पक्का रंग फेकेगा तो इससे आपके कार की बॉडी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और पॉलिश में उपलब्ध तेल की सहायता से यह रंग तेजी से निकल जाएगा।