OPPO Find X8 Pro

OPPO Find X8 Pro ने बटोरी यूजर्स की वाह-वाही, स्मार्ट कैमरा और एडवांस फीचर्स के साथ मचा रहा है तहलका, मार्केट में कई स्मार्टफोंस लॉन्च होते हैं जिनके फीचर्स काफी बेहतरीन होते हैं लेकिन कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना हमारे लिए अच्छा और सही ऑप्शन है यह जानना बहुत जरूरी होता है हाल ही में OPPO की कंपनी ने अपना डिजिटल तकनीक से डिजाइन किया गया OPPO Find X8 Pro नया फोन लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन के आधुनिक फीचर्स और कैमरा क्वालिटी काफी बेहतरीन है इसकी कीमत के बारे में बात करें तो उसकी कीमत 99,999 रुपए है इस स्मार्टफोन को आप कोई ऑफर्स पर खरीद सकते हैं साथ ही यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदें तो ऑनलाइन साइट पर आपको बंपर डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन मिल जाएगा साथ ही कंपनी ने इस पर EMI का ऑप्शन भी रखा है आईये अब इसके फीचर के बारे में जाने।

OPPO Find X8 Pro डिस्प्ले

OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन में 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर पेश किया जो 2780 × 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एमोलेड Infinite View स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ​ब्राइटनेस और 3840Hz डिमिंग सपोर्ट करती है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है जो इसे और भी बढ़िया बना देती है।

OPPO Find X8 Pro स्टोरेज

इसमें 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 12जीबी रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 28GB RAM (16+12) की ताकत प्रदान कर सकती है। वहीं फोन में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage तकनीक प्रदान करेगा और इसकी तगड़ी स्टोरेज का फायदा उठाना में आपको काफी आनंद आएगा।

यह भी पढ़ें CMF Phone 1 के नए स्मार्टफोन ने लांच होते ही मोटरोला की बजायी बैंड, धांसू परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें क्या है कीमत ?

OPPO Find X8 Pro कैमरा क्वालिटी

OPPO Find X8 Pro में एक्स8 प्रो के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा मिलता है। इसमें एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन वाइड सेंसर + एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस + एफ/2.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस + एफ/4.3 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा।

OPPO Find X8 Pro में सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ​दिया गया है। यह 1/2.74-इंच वाला सोनी आइएमएक्स615 सेंसर है जो 21mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है तथा एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

OPPO Find X8 Pro बैटरी पैक

इस स्मार्टफोन में 5,910 एमएएच सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी सपोर्ट करता है। इसे चार्ज करने के लिए Find X8 Pro में 80वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी है। यह फोन 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते मोबाइल से इयरबड्स व स्मार्टवॉच जैसे दूसरे डिवाइस भी चार्ज किए जा सकते हैं, इसके फीचर्स आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन साबित होंगे।

यह भी पढ़ें 200 Km की तूफानी रेंज के साथ Honda Activa EV ने कर दिया यामाहा का काम-धंधा ठप, जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *