बोरी में फटाफट गेहूं-चना और सरसों भर देगा यह शानदार जुगाड़बोरी में फटाफट गेहूं-चना और सरसों भर देगा यह शानदार जुगाड़

बोरी में फटाफट गेहूं-चना और सरसों भर देगा यह शानदार जुगाड़ खेतों में लग जाएगा बोरियों का ढेर, वीडियो में देखें कैसे तैयार होता है जुगाड़, किसानों के सामने अक्सर गेहूं-चना और सरसों की कटाई के बाद अनाज की बोरी भरने की समस्या आती है जिसमें किसानों को बहुत ज्यादा मेहनत का सामना करना पड़ता है।

कई बार इसके लिए उन्हें पैसा खर्च करके मजदूर भी लगाने पड़ते हैं बोरिया भरने के समय भूसा अनाज से अलग किया जाता है और अनाज को बोरियों में भरकर सुरक्षित रखा जाता है आजकल मजदूरी काफी महंगी होती जा रही है जिसके जरिए किसानों की आय का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों को चला जाता है जिससे कि किसानों की आय भी कम प्राप्त होती है आज हम आपको बोरी भरने का एक ऐसा शानदार कमाल का जुगाड़ बता रहे हैं जिससे आपका काम फटाफट आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें गर्मी में खौल रहा है छत पर रखी टंकी का पानी तो करें ये देसी जुगाड़, सुबह से शाम पानी रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

वायरल वीडियो में देखें कमाल का जुगाड़

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कई तरह के वीडियो वायरल करते रहते हैं आज एक ऐसा ही जुगाड़ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें बोरी भरने का शानदार जुगाड़ बताया जा रहा है इसमें बोरी भरने के लिए शख्स ने प्लास्टिक की बाल्टी ली है जिसका निचला हिस्सा काटकर अलग कर दिया गया है अगर आपके पास भी कोई पुरानी बाल्टी रखी हुई है तो आप उसके नीचे के हिस्से को काटकर अलग कर दें और अगल-बगल के हिस्से को रहने दे इसके बाद बोरी के मोड में उस बाल्टी को डालना है जिससे मोड़ पकड़ने के लिए दूसरे मजदूर की जरूरत नहीं पड़ेगी और फिर आसानी से उसमें फटाफट अनाज भर जाएगा इसके बाद आप बाल्टी को बोरी से बाहर निकाल दें आईये आपको दिखाते हैं यह शानदार जुगाड़।

नीचे वीडियो में देखें बोरी का जुगाड़ू आईडिया

किसान का जुगाड़ देखकर आप भी करेंगे वाह-वाह

बाल्टी से शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया है जिससे कि अनाज भरने में उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है यदि आप भी अपने खेतों में अनाज भरने के लिए यह जुगाड़ अपना लेते हैं तो इससे आपके घंटों का समय भी बचेगा साथ ही आपके अनाज की बोरियां खटखट भरके तैयार हो जाएगी और इसमें आपको मजदूर की आवश्यकता भी नहीं पड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें मात्र 10 रूपए का नमक पिघला देगा सारी गर्मी, खटारा कूलर भी रूम में फैलाएगा AC जैसी हवा, जानिये कैसे अपनाएं ये देसी नुस्खा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *