इस नस्ल की बकरी देगी ब्लैक बंगाल को भी टक्कर

इस नस्ल की बकरी देगी ब्लैक बंगाल को भी टक्कर, गांव के पशुपालकों के लिए बनेगी बेस्ट बिजनेस आइडिया आइये आपको बताते हैं किस तरह आप कर सकते हैं इसका पालन।

ब्लैक बंगाल को भी टक्कर देती है बकरी की ये नस्ल

पशुपालकों की आय को बढ़ाने में बकरियां बहुत बड़ा योगदान देती है बकरियां और गायों के पालन करके पशुपालक किसान अपनी आय का हिस्सा बहुत ही तेजी से बढ़ाते हैं ब्लैक बंगाल वैसे तो एक ऐसी नस्ल मानी जाती है जो की सबसे ज्यादा दूध देती है। इसका मांस भी बाजार में काफी ऊंची कीमतों पर बिकता है लेकिन आज हम आपको जिस बकरी की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं वह ब्लैक बंगाल को भी टक्कर देती है। इस नस्ल की बकरी रोजाना 5 लीटर दूध देती है साथ ही इसका मांस भी बाजार में काफी ज्यादा डिमांडिंग होता है। हम बात कर रहे हैं बीटल नस्ल की बकरी के बारे में।

बीटल बकरी एक ऐसी बकरी मानी जाती है जो की अन्य बकरियों के मुकाबले दूध उत्पादन काफी ज्यादा देती है। साथ ही इसका मांस भी काफी स्वादिष्ट होता है जिस कारण इसके मांस की डिमांड भी बाजार में काफी ज्यादा की जाती है आइये आपको बताते हैं किस तरह कर सकते हैं बीटल नस्ल की बकरी का पालन।

यह भी पढ़ें हिमाचल के किसानों की तरह आप भी कर सकते हैं छप्परफाड़ कमाई, सेब की इस वैरायटी से बन सकते हैं 130 दिनों में मालामाल

आसानी से हो जाता है पालन

बीटल नस्ल की बकरियों को पालने के लिए आपको उचित आवास, पौष्टिक आहार और बीमारियों से बचाव पर ध्यान देना होगा। उनकी नियमित रूप से देखभाल करने पर इन नस्ल की बकरियों का दाम काफी ज्यादा मिलता है। यदि आप इन्हें पौष्टिक आहार देते हैं तो इनका वजन काफी तेजी से बढ़ता है। उनके आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज और विटामिन शामिल किया जाना चाहिए। जिससे कि इनका वजन बहुत ही तेजी से बढ़ेगा। इन बकरियों को हरा चारा और घास देना अच्छा माना जाता है। साथ ही यह सूखे चारे में अरहर, मटर, चने की भूसी को भी खा लेती है। इन्हें बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराना आवश्यक होता है। जिससे उनकी प्रजनन क्षमता भी तेजी से बढ़ती है। बीटल नस्ल की बकरी का भजन लगभग 50 किलोग्राम तक होता है यह रोजाना 5 लीटर तक दूध देती है साथ ही यह एक ब्यांत में लगभग 180 से 190 किलो तक दूध देती है।

मांस और दूध से होती है तगड़ी कमाई

बीटल नस्ल की बकरी के मांस की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा की जाती है। इसका मांस बाजार में 800 से ₹900 प्रति किलो तक बिकता है। साथ ही इसका दूध भी बाजार में काफी ज्यादा डिमांडिंग होता है। बीटल नस्ल की बकरी का दूध बाजार में 90 से 100 रुपए प्रति लीटर तक बिकता है। साथ ही ऑनलाइन भी इसके दूध के बिक्री की जाती है। जिससे पशुपालकों को बहुत ही ज्यादा पैसे मिलते हैं। बीटल नस्ल की बकरी गरीबों की गाय भी मानी जाती है जिस कारण यह बकरी आपको सबसे ज्यादा दूध उत्पादन और मांस उत्पादन देती है जिससे आप बहुत ही कम समय में मालामाल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें इस चीज से बदलेगी किसानों की किस्मत, तिजोरियों में होगा पैसा ही पैसा, बाजार में रहती है 12 महीने डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *