बिना फ्रिज के सालों तक ऐसे करें हरा धनिया स्टोर

बिना फ्रिज के सालों तक ऐसे करें हरा धनिया स्टोर, सब्जियों के साथ धनिया खरीदने नहीं जाना पड़ेगा बार-बार बाजार, आईये आपको बताते है आप कैसे हरा धनिया लंबे समय तक स्टोर कर सकते है।

सालों तक तरोताजा रहेगा हरा धनिया

धनिया खरीदकर लाना काफी ज्यादा आसान है लेकिन इसी लंबे समय तक स्टोर करना बहुत ही मुश्किल काम है हरे धनिए को स्टोर करने के लिए हमें कई उपाय अपनाने पड़ते हैं लेकिन यह खराब हो जाता है कई बार हम हरे धनिए को फ्रिज में स्टोर करते हैं जिससे हरा धनिए में पोषक तत्वों की कमी आ जाती है और गर्मी गर्मी ठंडी का टेंपरेचर सामान नहीं होने की वजह से भी यह सड़ जाता है।

हरे धनिए के जल्दी खराब होने के पीछे कई कारण होता है इसे सही तरीके से स्टोर नहीं करना या फिर नहीं और गर्मी से भी यह जल्दी खराब हो जाता है गर्मी के दिनों में तो हरे धनिए की पत्तियां ज्यादा जल्द ही खराब होती है जिस वजह से यह जल्दी मुरझा जाती है और 1 से 2 दिन में ही सूखने लगती है लेकिन आज हम आपको हरे धनिए को सालों तक स्टोर करने के बारे में बताएंगे जिससे आपको फ्रिज की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से ढेर सारा हरा धनिया स्टोर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें मात्र 1 फिटकरी का टुकड़ा मटके के पानी को बना देगा बर्फ जैसा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

नीचे दी गयी टिप्स आएंगी आपके काम-

  • अगर आप भी बिना फ्रिज के हरे धनिए को ताज रखना चाहते हैं और लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो आप इसे एक ग्लास या जार में ठंडा पानी भरकर धनिया के डंठल को इसमें दबाकर रख सकते हैं।
  • धनिया को आप साफ करें और इसकी जड़ों को काटकर एक सूती कपड़े में लपेटकर रखें ध्यान रहे सूती कपड़े को आपको हल्का पानी से गिला कर लेना है और फिर इसमें धनिये को लपेटकर रखना है।
  • धनिया को स्टोर करने के लिए आप पेपर बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं धनिया को धोकर अच्छी तरह से सूखा ले और फिर इस पेपर बैग में डालकर रख दीजिए।
  • बिना फ्रिज के धनिए को स्टोर करने के लिए आप इसे अच्छी तरह से धोकर सुखाए और फिर इस पेपर टॉवल से लपेटकर एयरटाइट कंटेनर में रखें इससे आप लंबे समय तक धनिए को स्टोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें नींबू के छिलकों से होगी फर्श की दमदार सफाई, मात्र 10 मिनट में कांच की तरह चमकेंगे टाइल्स, जानिए क्या है तरीका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *