Desi Cooler Jugaad

Desi Cooler Jugaad: शख्स ने ढूंढा कूलर में पानी भरने का धुआंधार तरीका, आइये आपको दिखाते हैं बिना बाल्टी और पाइप के कैसे हो रहा है काम।

कूलर में पानी भरने का धुआंधार तरीका

गर्मियों में अक्सर लोग तरह-तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं जिसमें कई बार भी तरह-तरह के अजीबोगरीब कूलर बनाकर दिखा रहे हैं तो कई बार कूलर से घर को ठंडा करने के शानदार तरीके बता रहे हैं हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कूलर में पानी भरने का एक ऐसा धुआंधार तरीका बताया जा रहा है। जिसमें आपको ना तो बाल्टी की जरूरत है और ना ही पाइप की शख्स की। इस शख्स के जुगाड़ को देखकर लोग भी अचम्भे में पड़ गए हैं। शख्स ने कूलर में पानी भरने का यह ऐसा तगड़ा जुगाड़ निकाला है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग शख्स के इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा देख रहे हैं और इस पर कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं आइये आपको दिखाते हैं आखिर शख्स कैसे कर रहा है यह देसी जुगाड़।

यह भी पढ़ें राजस्थानी वैध का ये देसी नुस्खा सालों पुरानी शुगर को भी 4 दिन में कर देगा जड़ से खत्म, जानिए क्या है इस्तेमाल का सही तरीका

आज तक नहीं देखा होगा ऐसा देसी जुगाड़

अक्सर हम कूलर का सहारा लेकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते हैं लेकिन गर्मियों में कूलर में पानी भरने का झंझट कोई भी नहीं झेलना चाहता। ऐसे में ही एक शख्स ने कूलर में पानी भरने का एक ऐसा आसान तरीका निकाला है जिससे कि आपका घंटे का काम मिनटों में ही पूरा हो जाएगा इसमें बिना पाइप और बिना मेहनत के ही पानी भरने का स्मार्ट तरीका दिखाया गया है। इसके लिए शख्स ने कूलर को वॉश बेसिन के पास रखा हुआ है उसके बाद उसने एक प्लास्टिक की बोतल लेकर उसमें छेद करके उसे वॉश बेसिन के नल में फिट कर दिया है बोतल के ढक्कन वाले सिरे को उसने पानी भरने वाले हिस्से की तरफ मोड़ कर रखा है जैसे ही नल खुलता है पानी की बोतल से होकर पानी सीधे कूलर में पहुंच जाता है इस तरीके से शख्स बिना किसी मेहनत के कूलर में पानी भर रहा है यह तरीका देखकर लोगों के दिमाग के पेंच भी ढीले हो गए हैं।

देखें VIDEO

लोगों ने की कमैंट्स की बारिश

वायरल हुए इस वीडियो पर अभी तक कई सारे लाइक्स मिल चुके हैं इस रील को अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। शख्स का यह देसी जुगाड़ इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया है। इस वायरल हैक पर लोग काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारे भारत में कितने तेजस्वी लोग हैं। दूसरे ने लिखा इतनी मेहनत कोई भी नहीं करना चाहता भाई। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें Stag Beetle Facts: गरीबी मिटाने की चाबी है ये दुर्लभ कीड़ा, मिलते ही खोल देता है बंद किस्मत के ताले, करोड़ों में लगती है बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *