बिना कलम और बिना जड़ के पत्तों से उगेंगे ये 6 प्लांट्स, आइये आपको बताते हैं क्या है इन्हे उगाने का खास तरीका।
घर की खूबसूरती बढ़ायेंगे ये 6 प्लांट्स
अक्सर कई लोग अपने घर में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाने का शौक रखते हैं और इससे उनकी बालकनी या फिर बगीचा काफी खूबसूरत नजर आता है बाजार में प्लांट्स काफी महंगे मिलते हैं ऐसे में अगर हम आपको कुछ खास पौधे बताएं जिन्हें घर में लगाने से आपको फायदा भी होगा और साथ ही ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा आप इनकी पत्तियों से फ्री में नए पौधे तैयार कर सकते हैं और अपने गार्डन को खूबसूरत बना सकते हैं इन्हें लगाना काफी ज्यादा आसान होता है और घर पर ही आप इन्हें उगा सकते हैं आईये तो जानते हैं कौन से है यह पौधे जो आपके घर में खुशहाली लाएंगे और इन्हें लगाने से आपको कई लाभ होंगे।
यह भी पढ़ें बंदर रोटी के नाम से मशहूर है ये फल, ढेरों गुणों का है पावरहाउस, जानिए क्या है इस फल का नाम ?
जानिए क्या है इन्हे लगाने का तरीका-
एलोवेरा प्लांट-
सबसे पहला पौधा जो है वह है एलोवेरा, एलोवेरा कई स्किन एलर्जी और कई रोगों के उपचार में काम आता है एलोवेरा के नए पौधे को उगाने के लिए आप इसकी एक पत्ती ले और इसे सूखने के लिए किसी छायादार जगह में रखें जब पति के नीचे का हिस्सा सूखने लगे तब आप गमले में मिट्टी मिक्स करके और भरकर एलोवेरा की पत्ती को थोड़ा अंदर तक गहराई में लगाए और पानी छिड़क दें कुछ ही दिनों बाद आप देखेंगे कि आपका एलोवेरा का पौधा जल्द ही पनपना लगेगा और यह घर के लिए भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है और आपके बगीचे और बालकनी की शोभा को बढ़ाता है।
स्पाइडर प्लांट-
स्पाइडर प्लांट के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन स्पाइडर प्लांट घर की खूबसूरती में चांद-चांद लगा देता है पति से पौधा लगाने के लिए स्पाइडर प्लांट को भी घर में लगाया जा सकता है इसके लिए स्पाइडर प्लांट की एक पट्टी को काटकर इसको पानी में कुछ देर के लिए रखते जब इसमें आपको रूट नजर आने लगे तब आप इसे गमले में लगा सकते हैं यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास करता है और आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करता है। आप इस पौधे को बालकनी या फिर गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।

जेड प्लांट-
बाजार में जेड प्लांट काफी महंगे मिलते हैं ऐसे जेड प्लांट के नए पौधे को घर में उगने के लिए अपडेट प्लांट की पत्तियों को टुकड़ों में काट ले और 1 से 2 दिन बाद छाव में सूखने के लिए रखते फिर एक कंटेनर में मिट्टी को मिक्स करके भरकर जेड प्लांट की पत्ती को इसमें लगा दे और पानी का छिड़काव करें 20 से 25 दिन बाद आप देखेंगे कि आपका जेड प्लांट का नया पौधा पनपना लगेगा और यह पौधा आपके घर और बालकनी को काफी ज्यादा खूबसूरत भी बनाएगा इस पौधे को लगाने की प्रक्रिया भी आसान होती है और साथ ही यह आपके घर में सुख-शांति बढ़ता है।
स्नेक प्लांट-
स्नेक प्लांट के नए पौधे को तैयार करने के लिए आप इसकी पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए स्नेक प्लांट की एक पत्ती लेकर 2 से 3 टुकड़ों में इसे काट ले फिर गमले में पॉटिंग मिक्स करके डालें पत्ती को थोड़ा गहराई में लगे और फिर आप पानी छिड़क दे 10 से 15 दिन बाद आप देखेंगे कि आपका इसमें प्लांट का नया पौधा निकलने लगेगा और यह पौधा आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी वास करता है।
रबर प्लांट-
रबर प्लांट आपके घर के लिए बेस्ट एयर प्यूरीफायर माना गया है इस पौधे को लगाने से घर का हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी पता है रबर प्लांट का नया पौधा लगाने के लिए गमले में पॉटिंग मिक्स करके भरकर रबर प्लांट की पत्ती को गमले में लगा दे और पानी छिड़क दे फिर इस गमले को धूप वाली जगह से दूर रखें लेकिन इस पर रोशनी पढ़नी चाहिए 10 से 15 दिन बाद आप देखेंगे कि आपका रबर प्लांट का नया पौधा उगाने लगेगा और यह काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेगा।
पत्थरचट्टा पौधा-
पत्थरचट्टा पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह पौधा बाजार में काफी महंगा भी मिलता है पत्थरचट्टा का नया पौधा उगाने के लिए इसकी पत्ती को काटकर छाया में 1 से 2 दिन के लिए रख दें फिर छोटे गमले में पॉर्टिंग मिक्स भरकर पट्टी के निचले हिस्से को गहराई में दबा दें कुछ दिनों बाद लगातार पानी का छिड़काव करने से पत्थरचट्टा का नया पौधा पानपने लगेगा और इसकी पैदावार भी काफी ज्यादा अच्छी होगी।