जामुन के पेड़ पर ढेर सारे फल पाने के लिए आजमायें ये शानदार Tips, बारिश तक होगी झमाझम फलों की बौछार

जामुन के पेड़ पर ढेर सारे फल पाने के लिए आजमायें ये शानदार Tips, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप भी अपने जामुन के पेड़ को बना सकते हैं फलदार।

बारिश से पहले करें जामुन के पेड़ की देखभाल

जामुन खाने का मजा बारिश के समय ही होता है और इसकी डिमांड भी बाजार में बारिश के मौसम में ही लोग करते हैं ऐसे में बरसात के मौसम में जामुन के पेड़ की हमें काफी ज्यादा देखभाल करनी होती है और तरह-तरह के उपाय करने होते हैं जिससे हम इनमें फलों की संख्या बढ़ा सके और साथ ही जामुन के पेड़ की पैदावार अच्छी तरह से कर सके, और तो और हम कई बार ऐसी गलतियां करते हैं .

जिससे हम जामुन के पेड़ की खेती करने में असफल हो जाते हैं और उनके पेड़ों को अच्छी तरह से विकसित नहीं कर पाते हैं और हमें कीटों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है ऐसे में कई लोग बाजार में मिल रहे केमिकल से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं जिससे चावल के पेड़ की ग्रोथ तो बढ़ जाती है लेकिन यह उनकी जड़ों को पूरी तरह से खराब कर देता है जिससे समय के साथ-साथ आपके जामुन का पेड़ मुरझाने लगता है और इसमें कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

यह भी पढ़ें गुड़हल में यह हरी खाद दिखायेगी अपना कमाल, पौधे पर बढ़ेगी फूलों की संख्या, जानें क्या है घर में तैयार करने का आसान तरीका

इन Tips को आजमाकर एक ही पेड़ में लगेंगे सैकड़ों फल

  • गर्मी में हर 10 से 15 दिन में पेड़ को पानी देना फूल फल बनाने के समय पानी की विशेष देखभाल करना इन सब बातों को ध्यान रखते हुए हमें कार्य करना पड़ता है नहीं तो हमारी जड़ी सब जाती है हर साल जनवरी-फरवरी में हमें गोबर की खाद नीम खली और वर्मी कंपोस्ट अपने जामुन के पौधे को देना चाहिए इसके साथ NPK 15:15:15 खाद का भी हमें समय पर इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आप फूल आने के समय 1 से 2% पोटाश और 1 % बोरोन स्प्रे अपने फूलों की प्रक्रिया को तेज करने के लिए और फिर सारे फूल पेड़ में लाने के लिए कर सकते हैं। फरवरी और मार्च के महीने में हर साल सुखी मरी हुई और उलझी हुई टहनियों को आप काट ले इससे पेड़ को हवा नहीं मिल पाती है और पेड़ अच्छी तरह से विकसित नहीं होता इसलिए इन्हें काटने की व्यवस्था करें जिससे पेड़ हवादार और स्वस्थ बना रहे।
  • साथ ही समय-समय पर नीम तेल या जैविक कीटनाशों का छिड़काव जरूर करें इससे टहनियों पर चल चढ़ने या पत्तियों के सिकुड़ने की समस्या तुरंत ही दूर हो जाएगी और आपके जामुन के पेड़ में कीड़े लगने की समस्या थी दूर हो जाएगी । जामुन के पेड़ के आसपास मिट्टी बार-बार नाक होते ऐसा करने से जेड खराब होती है चढ़े ना कटे इससे पेड़ को स्ट्रेस होगा और फल आने की क्षमता भी काम हो जाएगी इसलिए फलों का अच्छा पैदावार करने के लिए आप यह काम बिल्कुल ना करें।
  • यदि आप भी जामुन के पेड़ में खूब सारे फल पाना चाहते हैं तो यह तरीके अपनाने से आपके जामुन के पेड़ में कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और इसमें फलों का पैदावार भी तेजी से बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें बंदर रोटी के नाम से मशहूर है ये फल, ढेरों गुणों का है पावरहाउस, जानिए क्या है इस फल का नाम ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *