Desi Jokes

Desi Jokes: दामाद अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था, यह देख सास परेशान होकर बोली, फनी जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं इससे हम अपने दिमाग और मन दोनों को स्वस्थ और खुशहाल रख पाते हैं।

कई लोगों के जीवन में दिनभर के कामों का काफी तनाव रहता है जिससे मुक्ति पाने के लिए आप जोक्स और चुटकुलों की सहायता ले सकते हैं यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया व्यायाम माने गए हैं जिससे आप हंसते मुस्कुराते रहेंगे और मानसिक तौर पर तनाव से बचे रहेंगे आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके।

दामाद अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली,
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो सासु मां, अभी तो शुरूआत हुई है……

गप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई
जब गप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला
गप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे
इसका तो ड्राइवर ही मर गया है…..

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? स्टूडेंट की बात सुनकर हंस-हंसकर दुखने लगेगा आपका पेट

सास (दामाद से)- बेटा कैसा चल रहा है, तुम्हारे ऑफिस का काम?
दामाद- मैं बहुत जिम्मेदार हूं सासु मां
सास- अच्छा, वो कैसे?
दामाद- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है,
तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
सास बेहोश…….

पिंकी (रिंकी से)- तुम्हारी सफलता का क्या कारण है?
रिंकी- जब से मैंने मोटिवेशनल वीडियो देखना बंद किए
तब से मै सफल हो चुकी हूं….

व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा
यूं ना किसी के दिल से ऐसे खेलो
रिप्लाई नहीं देना है, तो फोन बेच कर रेडियो ले लो…..

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बाला…
यह कितने की चीज है और कहां मिलती है।

यह भी पढ़ें Devar-Bhabi Funny Jokes: भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो ? देवर का जवाब सुनकर उड़ गए भाभी के होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *