लाल-काली चीटियों से हो चुके हैं परेशान ? तो छुटकारा पाने के ये तरीके आयेंगे आपके काम, आइये आपको बताते हैं किस तरह आपके घर से होगी लाल-काली चीटियों की छुट्टी।
लाल-काली चीटियों से हो चुके हैं परेशान ?
गर्मियों में अक्सर लाल काली चीटियों का आतंक घरों में बहुत ज्यादा परेशान करने लगता है। अक्सर घरों में लाल और काली चीटियां देखने को मिलती है। जिसके कारण लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होकर तरह-तरह के उपाय आजमाने लगते हैं प्राकृतिक और घरेलू उपाय आजमाकर लोग काली और लाल चीटियों से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं।

काली चीटियों का घर में आना काफी ज्यादा अपशगुन माना जाता है जिस कारण लोग इनसे छुटकारा पाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार उनकी कोशिश है नाकाम हो जाती है और लाल काली चीटियों का डेरा फिर भी घर में जमा रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर में लाल और काली चीटियों की जमे डेरे को तुरंत ही हटा सकेंगे और इसके बाद आपके घर में लाल काली चीटियों का आतंक बिल्कुल भी नहीं मचेगा।
छुटकारा पाने के लिए आजमायें ये तरीके
- नींबू और पानी का स्प्रे लाल काली चीटियों को हटाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका माना जाता है नींबू का खट्टापन चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है जिसके कारण चीटियां आपके घर में कभी भी फिर प्रवेश नहीं करती है इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में पानी भर ले और उसमें नींबू का रस मिलाकर चीटियों के आने जाने वाले रास्तों पर और खिड़की दरवाजों पर स्प्रे कर दें इससे आपके घर में खुशबू भी आएगी साथ ही इसका इस्तेमाल करने से आपके घर से लाल काली चीटियों का आतंक भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
- सिरका भी लाल काली चीटियों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय माना जाता है इसके लिए आप बराबर मात्रा में पानी और सिरके को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें फिर जहां भी चीटियां आपको दिखाई दे वहां पर इनका स्प्रे करें इससे आपके घर में कभी भी लाल काली चीटियों का प्रवेश दोबारा नहीं होगा।
- रसोई में रखी हींग भी कई और लाल चीटियों का खात्मा करने में बहुत ही असरकारक मानी जाती है इसके लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हींग पाउडर मिला ले फिर जहां पर चीटियों का आना-जाना होता हो वहां पर आप इसका छिड़काव करें इसकी गंध से चीटियां आपके घर में दोबारा दस्तक नहीं देंगी।
- यदि आपके घरों में हर जगह पर लाल काली चीटियों का आतंक मचा हुआ है तो आप उन स्थानों पर दालचीनी की स्टिक या फिर लौंग भी रख सकते हैं इसकी गंध से चीटियां उस जगह पर आना जाना बंद कर देती है।
- चीटियां अक्सर उन स्थानों पर आती है जहां पर गंदगी होती है या फिर खाने का सामान पड़ा होता है इसलिए ध्यान रखें कि आप हर खाने के समान को ढककर रखें और अपने घर को साफ और सूखा रखें ध्यान रहे कि झाड़ू पोछा में फिनायल मिलाकर लगाने से आपके घर में चीटियों का आना-जाना पूरी तरह बंद होने हो जाएगा।