Spot The Difference Challenge: नजरें कर रही है ठीक-ठाक काम तो पार कर दिखाइए ये 5 अंतर खोजने का चैलेंज, आइये देखते हैं क्या आप हल कर पाते हैं ये चैलेंज।
Spot The Difference Challenge
Spot The Difference एक ऐसा गेम होता है जो कि लोगों को तरह-तरह की तस्वीरों में उलझन है इसमें दो एक जैसी तस्वीर डिजाइन की जाती है लेकिन उनमें कई सारे अंतरों को छुपाया जाता है इन अंतरों को इसमें ऐसे शामिल किया जाता है कि यह आपकी आंखों को कई बार भ्रमित करते हैं साथ ही यह गेम आपके दिमाग को शार्प करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। इन गेमों को खेलना बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को बहुत पसंद आता है। Spot The Difference चैलेंज का सामना रोजाना कई सारे लोग करते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आपकी आंखें भी कई बार भ्रमित होगी लेकिन आपको इसी से बचते हुए इस चैलेंज को पार करके अपनी चतुराई साबित करनी होगी। तो आईए देखते हैं क्या इस तस्वीर की चतुराई को आप समझ सकते हैं।

20 सेकंड में पूरा करिये 5 अंतर खोजने का चैलेंज
आज की तस्वीर का चैलेंज आपको मात्र 20 सेकंड के भीतर पूरा करना होगा। इस तस्वीर में आपको लगभग पांच अंतरों को खोजने का चैलेंज दिया गया है इन अंतरों को आप आसानी से तो नहीं देख पाएंगे क्योंकि इन्हें कुछ इस तरह तस्वीर में डिजाइन किया गया है कि यह आपकी पकड़ में बहुत जल्द नहीं आने वाले हैं। इसके लिए हमने आपको 20 सेकंड का निर्धारित समय दिया है इस निर्धारित समय के भीतर जो लोग इस चैलेंज को पार कर पाएंगे वहीं कहलाएंगे असली विजेता और जो लोग इस चैलेंज को हार जाएंगे उन्हें हम दिखाएंगे सही उत्तर तो चलिए शुरू करते हैं यह शानदार चैलेंज जिसमें आपको देनी होगी अपनी नजरों की परीक्षा।
क्या आपको मिले अंतर ?
इस शानदार चैलेंज में कई लोगों ने पांच अंतरों को तुरंत ही खोज निकाला होगा। लेकिन कई लोग इन अंतरों को खोजने में बहुत ज्यादा कंफ्यूज हुए होंगे जिन लोगों को इस तरह की तस्वीर रोजाना सुलझाने की आदत है वे इन तस्वीरों को आसानी से ही सुलझा लेंगे। तो जिन लोगों ने इस तस्वीर को मात्र 20 सेकंड के भीतर ही सुलझा लिया है उन्हें बहुत-बहुत बधाई हो और जो लोग इस तस्वीर को सुलझाने में अभी भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं उन्हें हम बता देंगे उनका निर्धारित समय अब समाप्त हो चुका है जिस कारण हम नीचे Spot The Difference की सही उत्तर वाली तस्वीर दिखा रहे हैं इसे देखकर आप ऊपर वाली तस्वीर को सुलझाने का एक और प्रयास फिर से कर सकते हैं।
