Funny Jokes

Funny Jokes: पलटू- अंकल, मुझे पीएचडी की डिग्री मिल गई है, दुकानदार- अरे बहुत अच्छा, फनी जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी अच्छा असर डालते हैं इससे हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारी शरीर की एक अच्छी एक्सरसाइज होती है।

फनी जोक्स और चुटकुले रोजाना बढ़ने से हम तनाव से भी मुक्त रह पाते हैं और अपने दिनचर्या को आनंद से भर जाते हैं आज हम भी आपके लिए ढेर सारे जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी आएगी खूब हंसी।

पलटू- अंकल, मुझे पीएचडी की डिग्री मिल गई है, अब आप मेरा उधारी वाला खाता निकालो।
दुकानदार- अरे बहुत अच्छा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या?
पलटू- नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो।
पलटू- की बात सुनकर दुकानदार ने लट्ठ उठाकर उसको जमकर कूटा।

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों…?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे, तो तुम क्या करोगे…?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला
पप्पू- मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

यह भी पढ़ें GF-BF Funny Jokes In Hindi: लड़की: जानू तुम आज मुझसे एक वादा करो…लड़के के जवाब से चकरा जायेगा आपका माथा

लड़की वाले- बेटा क्या करता है आपका?
लड़के वाले- बहुत मेहनती है हमारा लड़का,सुबह सात बजे से रात के एक बजे तक फेसबुक चलाता है…!

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े…
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा।
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े…
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके आने का इंतजार कर रहा है…!

संजू बैंक में पैसे जमा करवाने गया…!
कैशियर- आपके सारे नोट नकली हैं…
संजू – तुम्हें क्या फर्क पड़ता है जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने हैं ना…!

साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजा- देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे लोफर कहोगी।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? स्टूडेंट की बात सुनकर हंस-हंसकर दुखने लगेगा आपका पेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *