Anaconda Viral Video: अमेजन के भयानक जंगलों के बीच दिखा विशालकाय एनाकोंडा, आइये आपको दिखते हैं इस शानदार वीडियो का नजारा।
दुनिया का सबसे बड़ा सांप है एनाकोंडा
एनाकोंडा को धरती पर रहने वाला सबसे विशालकाय सांप माना जाता है। सांपों की प्रजाति में यह एक ऐसा सांप है जो की सबसे लंबा और मोटा होता है। इसे देखकर दुनिया के हर इंसान की साँस अटक जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दुनिया का सबसे बड़ा सांप वायरल किया जा रहा है। अमेजन के जंगलों में विशालकाय एनाकोंडा को देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया इस वीडियो को हेलीकॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया है जिसको देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे यह एनाकोंडा इतना बड़ा नजर आ रहा है कि ऐसा इसका विशालकाय रूप आपको भी आश्चर्यचकित कर देगा आइये आपको दिखाते हैं यह शानदार वीडियो।
यह भी पढ़ें बस 1 जामुन की लकड़ी डालें और फिर देखें कमाल, बर्फ की तरह शुद्ध और ठंडा होगा छत पर लगी टंकी का पानी
अमेजन के भयानक जंगलों में मंडरा रहा एनाकोंडा
इस वायरल वीडियो में अमेजन के घने जंगलों में विशाल का एनाकोंडा नदी में तैरता नजर आ रहा है काफी ज्यादा ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से देखने पर यह एनाकोंडा बहुत ही विशाल लग रहा है। इस एनाकोंडा की लंबाई देखकर लोग भी काफी हैरान है अमेजन के जंगल में कई सारे ऐसे जीव जंतु पाए जाते हैं जो की बेहद ही भयानक होते हैं लेकिन हाल ही में इस वायरल वीडियो में देखा जाने वाला एनाकोंडा काफी ज्यादा भयानक लग रहा है।
देखें VIDEO
एक बार फिर से अमेजन के जंगलों में बड़े एनाकोंडा सांप को देखा गया। pic.twitter.com/ssn0AjihQB
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 8, 2025
माना जा रहा है अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा
आज से पहले नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा सांप देखने को मिला था जिसकी लंबाई करीबन 26 फीट लंबी बताई गई थी यह अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा माना जाता है। लेकिन हाल ही में इस एनाकोंडा को वैज्ञानिकों की टीम ने अमेजॉन रेन फॉरेस्ट में देखा प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इस 26 फीट एनाकोंडा के वीडियो को रिकॉर्ड किया जिसे देखकर दुनिया भी हैरान है।
यह भी पढ़ें interesting Gk Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बंद तो कर सकते हैं लेकिन खोल नहीं सकते ?