Latest Viral Video: भिखारी का ये अपडेटेड VERSION देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी हो गयी गुल, Video देख आप भी रह जायेंगे दंग, आइये आपको दिखते हैं ये शानदार वीडियो।
मार्किट में आया भिखारी का अपडेटेड VERSION
सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह के अतरंगी वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन पर कई सारे लोगों का ध्यान खिंचा चला जाता है ऐसे में एक यूजर में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट किया है जो की सारे अतरंगी वीडियो को मात दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो में दिखाई जा रहे हैं शख्स का कारनामा देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इसे सभी जगह वायरल किया जा रहा है जिस कारण यह वीडियो काफी फेमस हो गया है आइये आपको बताते हैं आखिर क्या था इस वीडियो में।
सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
अक्सर सिग्नल्स पर और सड़क पर भीख मांगने वाले खड़े ही रहते हैं और वह गाड़ियों के पास जाकर लोगों से पैसे मांगते हैं लेकिन इस वायरल वीडियो में भिखारी का अंदाज थोड़ा अलग ही नजर आ रहा है। भिखारी ने अपना VERSION थोड़ा अपडेट कर लिया है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि भिखारी एक जगह पर बैठा हुआ है और उसे एक डब्बे को एक डंडे से बांधा हुआ है जैसे ही कार वहां रूकती है वह डंडे से डिब्बे को कार चालक तक भी केभीख लिए पहुंचा देता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर सभी लोग हैरानी में पड़े हुए हैं कई लोगों की इस वीडियो को देखकर हंसी नहीं रुक रही है भिखारी का यह अपडेटेड वर्जन लोगों को बहुत ही ज्यादा मजा किया लग रहा है।
देखें VIDEO
India is not for Beginners 😂 pic.twitter.com/GbS1vP8XEK
— Aditya Tiwari ❤️👻 (@aditiwari9111) May 9, 2025
लोगों का घूम गया दिमाग
इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया की कई साइट पर वायरल कर दिया गया है वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है। अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं साथ ही इस पर कई सारे यूजर्स ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं एक ने लिखा के भीख मांगने की नई तकनीक इंडिया में लॉन्च हो चुकी है। दूसरे ने लिखा कि इंडिया है यहाँ कुछ भी हो सकता है। तीसरे ने कहा कि यह तो मस्त आईडिया है। भिखारी का यह आइडिया लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।