वाह भाई! पंखा बना चलता-फिरता AC, वायरल VIDEO देखकर यूजर्स की खुली की खुली रह गयी आंखें, भीषण गर्मी का कर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है गर्मी का तापमान इतना ज्यादा हो गया है कि लोग इससे राहत पाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने टेबल फैन के साथ ऐसा जुगाड़ लगाया जिससे वह ऐसी जैसी फर्राटेदार हवा देने लग गया यह जुगाड़ देखकर लोग बहुत ज्यादा इंप्रेस हुए हैं, पूरे सोशल मीडिया पर शख्स के इस जुगाड़ की वाह-वाही हो रही है आईए देखते हैं शख्स ने यहां तगड़ा जुगाड़ कैसे अपनाया और भीषण गर्मी से कैसे राहत पाई।
शख्स ने पंखें बना डाला चलता-फिरता AC
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टेबल फैन को लेता है और उसका फ्रंट कवर खोल देता है फिर वह एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसके आगे एक मोटा पाइप फिट कर देता है यह पाइप एक थर्माकोल के डिब्बे से सीधा जुड़ा हुआ है जिसमें वह बर्फ के टुकड़े भी डालता है इसके बाद वह पाइप का दूसरा सीरा पंखे के सामने अच्छे से सेट कर देता है जब पंखा चालू होता है तब पाइप से होकर बर्फ वाली ठंडी हवा खींचती है और फैन से होकर बाहर आती है।
शख्स का दावा है कि यह टेबल फैन ऐसी शानदार कूलिंग कर रहा है जिससे ऐसी जैसी फर्राटेदार हवा मिल रही है यह जुगाड़ आपके लिए एक बहुत ही सस्ता और किफायती जुगाड़ हो सकता है इसमें आपको ऐसी लगवाने का महंगा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा बस एक प्लास्टिक की बोतल से पूरा काम हो जाएगा आईये यूजर्स में इस पर क्या कमेंट किए हैं इसके बारे में जानते है।
यूजर्स ने करी जुगाड़ की खूब तारीफे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है इंस्टाग्राम पर अभी तक इस पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक आ गए हैं साथ ही लोगों ने इस जुगाड़ की खूब तारीफें करी है और इस पर काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “कम बजट वाला एसी मिल गया। अब हम इसे जरूर खरीद सकते हैं।”दूसरे यूजर ने लिखा “दुनिया के सारे जीनियस शायद तमिलनाडु में ही पैदा होते हैं।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “महंगाई देखकर लगता है कि अब तो इसी को खरीदना पड़ेगा।”