Hindi Funny jokes

Hindi Funny jokes: भाभी (देवर से)- कल रात को क्या खाया था ? देवर- बर्गर, पिज्जा और कोक, हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन पर बहुत ही अच्छा असर डालता है इससे हमारे मेंटल हेल्थ में सुधार आता है साथ ही हम तनाव से मुक्त हो पाते हैं हंसने मुस्कुराने रहने से हमारा बहुत ही अच्छा व्यायाम भी होता है जिससे हमारी दिनचर्या आनंदित बन पाती है आज हम भी आपके लिए जोक्स और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी आएगी खूब हंसी और आप भी अपने जीवन को बना सकेंगे सरल और खुशनुमा।

भाभी (देवर से)- कल रात को क्या खाया था?
देवर- बर्गर, पिज्जा और कोक
भाभी- देखो ये फेसबुक नहीं है, सच बताओ
देवर- बासी रोटी और टिंडे की सब्जी…..

पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना
कुछ दिन बाद…..
पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू?
चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश,
तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो….

यह भी पढ़ें Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? बॉयफ्रेंड- हां, पढ़िए आज के मजेदार जोक्स-चुटकुले…

पिता- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है,
जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा, एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था…..

पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना?
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे
आज सफेद निकला है….

देवर- भाभी आपको मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
भाभी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले
देवर- वो कैसे?
भाभी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे
और आज भी बेरोजगार हो……

लड़के ने लड़की को प्रपोज किया
तो लड़की ने लड़के को खूब पीटा
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, यहां तक की घसीट-घसीट कर पीटा
लड़का उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला
तो फिर क्या मैं इंकार समझूं……

यह भी पढ़ें Comedy Jokes: मेहमान – और बताओ प‍िंटू बेटा आगे का क्या प्लान है, प‍िंटू का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *