गुड़हल की एक कलम से बनेगा पूरा पौधा और खिलेंगे झमाझम फूल, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप गुड़हल की कलम से ही लगा लेंगे पौधा।
गार्डन को आकर्षित बनाएगा गुड़हल का पौधा
गुड़हल का फूल गार्डन को आकर्षित बनाने में बेस्ट माना जाता है। गुड़हल के फूलों का आयुर्वेदिक महत्व होता है। देवी लक्ष्मी को प्रिय होने के कारण इस फूल को लगाना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही फूल का उपयोग कई सारी औषद्धि में भी किया जाता है जिस कारण लोग अक्सर अपने घर और किचन गार्डन में गुड़हल का पौधा जरूर लगते हैं।

आज हम आपको गुड़हल की कलम के सहारे गुड़हल का पौधा लगाने का ऐसा कारगर तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके गुड़हल के पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होगी और उसमें ढेर सारे फूलों की बहार भी आएगी। आइये आपको बताते हैं की कलम से आप किस तरह लगा सकते हैं गुड़हल का पौधा।
कटिंग की मदद बनेगा पूरा पौधा
- कलम के सहारे गुड़हल का पौधा यदि आप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक हेल्दी पौधे के तने की कटिंग का चुनाव करना होगा इससे आप एक नया पौधा तैयार कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि जिस भी चीज से आप पौधा काट रहे हैं वह पूरी तरह साफ होनी चाहिए साथ ही कटिंग भी पत्तियों से भरी होनी चाहिए।
- एक नया पौधा उगाने के लिए आप 6 से 7 इंच की कटिंग ले सकते हैं कटिंग को हमेशा ही तिरछा काटे।
- दूसरे स्टेप में आप कटिंग के खुले हुए हिस्सों में हल्दी या फिर मोम लगा दे ऐसा करने से उसमें किसी भी तरह का रोग नहीं लगता है।
- गुड़हल के पौधे को लगाने के लिए मिट्टी की तैयारी अच्छे से करना आवश्यक है इसके लिए आप मिट्टी के चार भाग में आधा भाग कंपोस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- उसके बाद इस मिश्रण को गमले में भर दे कटिंग के निचले हिस्से की मौजूदा पत्तियों को हटायें और कटिंग को थोड़ी देर के लिए एलोवेरा जेल में भिगोकर रख दे।
- एलोवेरा जेल में भिगोकर रखने से मिट्टी में कटिंग अच्छी तरह से लग जाती है यदि आपने गुड़हल का पौधा कटिंग की मदद से लगाया है तो इसमें ज्यादा पानी ना डालें ऐसा करने से जेड खराब होने लगती है।
- शुरुआत में इसमें स्प्रे बोतल से हल्का-हल्का पानी छिड़कें जैसे ही पौधा धीरे-धीरे बड़ा होने लगे आप अपनी पानी की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
इस तरह करें देखभाल
गुड़हल के पौधे की उचित देखभाल काफी आवश्यक होती है इससे गुड़हल का पौधा तेजी से ग्रोथ करता है। गुड़हल के पौधे के बड़े होने पर आप इसमें 15 से 20 दिनों के अंतराल पर गोबर की खाद इसमें मिला सकते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है यदि आपको गुड़हल के पौधे में किसी भी तरह के कीट या मिलीबग दिखाई दे रहे हैं तो आप इसमें सबसे पहले नीम के तेल का छिड़काव करें। गुड़हल के पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 6 से 7 घंटे की धूप अवश्य आती हो।